गोंडा डीएम के बंगले में जंगली जानवर की आहट, वन विभाग और पुलिस की टीम तैनात
डीएम बंगले में जंगली जानवर आने की सूचना पर वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। निगरानी के लिए तीन टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा परिसर में एक पिंजड़ा भी रखवाया गया है। बंगले में तैनात गार्ड को जंगली जानवरी की परिछाई दिखाई दी थी।

गोंडा, संवाद सूत्र। डीएम बंगले में जंगली जानवर आने की सूचना पर वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। निगरानी के लिए तीन टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा परिसर में एक पिंजड़ा भी रखवाया गया है। बताया जाता है कि डीएम बंगले में तैनात गार्ड ने रविवार को किसी जंगली जानवर दिखाई देने की जानकारी अधिकारियों को दी थी। कुछ लोग जानवर के तेंदुआ होने की आशंका जता रहे हैं।
वन विभाग की टीम ने जानकारी मिलने पर परिसर में छानबीन की, लेकिन कोई भी जानवर नहीं मिला। सोमवार को भी वन विभाग की टीम खाली हाथ रही। डीएफओ आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को फिर गार्ड ने जानवर दिखने की जानकारी दी। कैंप कार्यालय पर निगरानी के लिए वन विभाग की तीन टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम आठ-आठ घंटे की ड्यूटी करेगी। इसके अलावा परिसर में पिंजड़ा भी रखवा दिया गया है। शाम को अंधेरा होने के कारण पगचिन्ह स्पष्ट नहीं हो सका। ऐसे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। डीएफओ के मुताबिक बुधवार को सुबह पगचिन्ह का सैंपल लिया जाएगा। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि फिशिंग कैट है या फिर अन्य कोई जानवर। डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि परिसर में किसी जानवर की छाया गार्ड को दिखी थी। वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है।
तीन दिन से दहशत में गार्डः डीएम कैंप कार्यालय में जंगली जानवर की छाया देखने के बाद गार्ड दहशत में हैं। परिसर में प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही सीसी कैमरे से भी निगरानी कराई जा रही है। तीन दिन से छापेमारी के बावजूद अभी तक वन विभाग की टीम भी खाली हाथ है।
पेट्रोल पंप के सीसी कैमरे में कैद हुई तस्वीरः डीएम आवास के सामने पेट्रोल पंप पर सीसी कैमरा लगा हुआ है। इसमें जानवर की तस्वीर कैद हो गई है। इंटरनेट मीडिया पर जानवर की फोटो वायरल होने लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।