भेडिया या सियार...? बहराइच के बाद UP के एक और जिले में फैली दहशत; बच्चों को घर से बाहर न निकलने देने की अपील
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये के आतंक के बाद गोसाईगंज में एक जंगली जानवर की मौजूदगी ने दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का मानना है कि यह भेड़िया है जबकि वन विभाग का कहना है कि पगमार्क से यह सियार या कुत्ता लग रहा है। लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोसाईगंज के महुरकला में जंगली जीव देखे जाने से दहशत हो गई है। ग्रामीणों ने भेडिय़ां होने की आशंका जताई है, जबकि वन विभाग का कहना है कि पगमार्क से सियार या फिर वह कुत्ते के लग रहे हैं।
गांव व आसपास के निवासियों से सतर्क रहने को कहा गया है और बच्चों को घर से न निकलने देने की अपील की गई है। अगर सियार भी है तो लोगों को सुलतानपुर की घटना को लेकर दहशत है, जिसमे सियार ने बच्ची को मार दिया था।
डीएफओ (लखनऊ अवध क्षेत्र) सितांशु पांडेय का कहना है कि पगमार्क से सियार या फिर वह कुत्ते के लग रहे हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है। गांव के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, जिससे उसे ट्रेस किया जा सके। वन विभाग की टीम को भी सतर्क कर दिया गया है।
जंगली जीव ने महुराकला गंगा खेड़ा चौराहे पर नीरज कुमार के घर पर हमला बोल दिया, उसके घर मौजूद बकरी को शिकार बनाने की कोशिश की लोगों ने पीछा किया तो जंगली जीव जंगल की तरफ भाग गया।
गांव वालों ने जंगली जीव को भेडिय़ां बताया है। बहराइच में आदमखोर भेडिय़ां का झुंड होने की घटनाओं से गोसाईगंज के इलाकों में दहशत है।
उधर, लखनऊ में बक्शी का तालाब और मोहनलालगंज क्षेत्र में सियारों के होने की बात मानी है। वैसे कुछ दिन पहले ही काकोरी में जंगली जीव ने हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया था तो बछड़े पर हमला बोला था।