Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Hike: सहालग खत्म फिर भी सोना पहुंचा 91 हजार, चांदी एक लाख पार; लगातार बढ़ रहे दामों के पीछे हैं 3 कारण

    सोने की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच सोने में 16% की वृद्धि हुई है। शनिवार को सोना 91 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। चांदी भी 103600 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। जानिए सोने की कीमतों में वृद्धि के पीछे क्या कारण हैं और भविष्य में सोने की कीमतों का क्या रुख रह सकता है।

    By Anshu Dixit Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 16 Mar 2025 08:19 AM (IST)
    Hero Image
    सहालग खत्म फिर भी सोना पहुंचा 91 हजार, चांदी एक लाख पार

    अंशू दीक्षित, लखनऊ। न सहालग है और न ही कोई ऐसा त्योहार इसके बाद भी सोने के दामों में उछाल जारी है। एक जनवरी से 15 मार्च के सफर में सोने में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी का सफर तय किया है। शनिवार को सोना राजधानी की बाजारों में 91 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया। चांदी भी सोने से कदमताल मिलाए हुए है और रुकने का नाम नहीं ले रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 मार्च को चांदी के दाम 1,03,600 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गए। सर्राफा व्यापारियों का मानना है कि अभी सोने के दाम और चढ़ेंगे। हालांकि बीच में एक बार थोड़ा सोने की चाल डगमगा भी सकती है, लेकिन पड़ाव एक लाख के आसपास दिसंबर 2025 अंत में रुकने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    शेयर बाजार में खराब स्थिती की वजह से चढ़ा सोना

    चौक सराफा व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदिश जैन कहते हैं कि यूक्रेन, रूस, अमेरिका के बीच तनातनी। बाजार में शेयर बाजार की खराब होती स्थिति के कारण लोगों का विश्वास सोने की तरफ फिर बढ़ा है। इसलिए खरीद सोने की ज्यादा हो रही है।

    अमेरिका की टैरिफ नीति से भी सेंसेक्स बाजार से विदेशी मुद्रा का निकलना, भारतीयों का भी बाजार से पैसा निकालना एक बड़ा कारण है। अब यही वर्ग सोने में निवेश की तरफ जा रहा है।  वहीं अप्रैल में जिनके घरों में शादियां हैं, उनको और जेब ढीली करनी पड़ेगी।

    सोने की खान से पर्याप्त सोना न निकलना भी एक अहम कारण

    उधर इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के नार्थ हेड अनुराग रस्तोगी कहते हैं कि सोने के दामों में उछाल के पीछे कई कारण हैं। वर्तमान में सेंसेक्स बाजार से निवेशकों का बाहर आना, बैंकों में आने वाले समय में कम ब्याज दरें होने का अनुमान, सोने की खान में पर्याप्त सोना न निकलना और लागत ज्यादा आने के साथ ही विश्व के कई देशों के बीच खींचतान एक बड़ा कारण है।  एक वर्ग निवेश वहां करना चाहता है जहां स्थिरता हो, वर्तमान स्थितियों में सोना सबसे स्थिर, टिकाऊ निवेश बनकर उभरा है।

    सोने व चांदी के दाम में कुछ इस तरह आया उछाल

    तिथि सोना (10 ग्राम) चांदी (प्रति किलो)
    एक जनवरी 78,715 90,500
    31 जनवरी 83,210 98,500
    एक फरवरी 84,500 95,300
    नौ फरवरी 87,315 99,500
    15 मार्च 91,000 1,03,600

    इसे भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में आज होगा भाजपा जिलाध्यक्षों के नामों का एलान, दोपहर 2 बजे शुरू होगी बैठक