Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा में आकाश आनंद की क्यों हुई वापसी? मायावती ने कर दिया क्लियर, क्या भाई की शादी है असल वजह

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 12:08 PM (IST)

    मायावती ने भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में वापसी पर सफाई देते हुए बताया कि उनके भाई के बेटे की शादी एक व्यवसायी की बेटी से हो रही है और वह खुद शादी में शामिल होंगी। इसके अलावा उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे सर्वसमाज के लिए काम नहीं कर रही है और ट्रंप टैरिफ गेम पर चिंता जताई।

    Hero Image
    पार्टी में वापसी के बावजूद आकाश आनंद बुधवार को हुई बैठक में नहीं दिखे।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पार्टी नेताओं संग बैठक में मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में वापस लेने को लेकर भी बैठक में सफाई दी। उन्होंने बताया कि भाई आनंद और उनका छोटा बेटा ईशान शादी का कार्ड देने आए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशान की शादी किसी राजनेता के परिवार में नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन की बेटी से हो रही है। मायावती ने साफ किया कि वह तो शादी में शामिल होंगी, लेकिन पार्टी के अन्य लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है। 

    अशोक सिद्धार्थ को कभी पार्टी में नहीं लिया जाएगा

    पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र कन्या पक्ष की ओर से शादी में शामिल होंगे। मायावती ने पदाधिकारियों से यह भी कहा कि आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को कभी पार्टी में नहीं लिया जाएगा। बता दें कि पार्टी में वापसी के बावजूद आकाश आनंद बुधवार को हुई बैठक में नहीं दिखे।

    केंद्र सरकार द्वारा आकाश की सुरक्षा को वापस लिए जाने का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि उसके ससुर द्वारा ही मीडिया में भ्रामक खबरें चलवाई जा रही हैं।

    विरोधी पार्टियां केवल छलावा कर रही

    आंबेडकर जयंती पर अन्य दलों की सक्रियता को लेकर मायावती ने कहा कि बहुजन, खासकर दलित समाज के वोटों के स्वार्थ की खातिर बाबा साहेब को उनकी जयंती आदि पर याद करने की होड़ लगी रही, परंतु ऐसे समय में भी उनकी प्रतिमाओं का अनादर आदि की घटनाएं साबित करती हैं कि बसपा विरोधी पार्टियां केवल छलावा कर रही हैं। 

    उन्होंने पार्टी नेताओं को बूथ कमेटियों के गठन का काम जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। बसपा प्रमुख ने कहा कि बूथों के गठन के बाद चुनावी तैयारी को लेकर नया अभियान शुरू किया जाएगा। 

    ‘ट्रंप टैरिफ गेम’ पर जताई चिंता, मोदी पर नरम रुख बरकरार

    योगी सरकार पर भले ही बसपा प्रमुख ने हमले किए, परंतु ‘ट्रंप टैरिफ गेम’ पर चिंता जताते समय केंद्र की मोदी सरकार पर उनका रुख नरम ही नजर आया। मायावती ने कहा कि अचानक आई नई आर्थिक चुनौतियों का सामना करते समय भारत को अपने आत्म सम्मान पर आंच नहीं आने देनी चाहिए। 

    ऐसे विकट समय में भाजपा व उनकी राज्य सरकारों, इनके नेताओं को भी वोटों के स्वार्थ की संकीर्ण राजनीति त्याग कर केंद्र सरकार के कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करने की पहल करनी चाहिए। तभी विपक्ष को भी दलीय राजनीति से ऊपर उठकर व्यापक देशहित में केंद्र को सहयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें: एक बार सपा का नाम… कांग्रेस का जिक्र तक नहीं, मायावती ने तैयार की बसपा के भविष्य की रणनीति