IAS मोनिका एस गर्ग के रिटायर होते ही किसे मिलेगी जिम्मेदारी? रेस में ये दो अधिकारी टॉप पर
1989 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी मोनिका एस गर्ग 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगी। वे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव व कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद कृषि उत्पादन आयुक्त पद के लिए 1990 बैच के हिमांशु कुमार व दीपक कुमार सबसे प्रमुख दावेदार हैं। हिमांशु को छह माह और दीपक को डेढ़ वर्ष का कार्यकाल मिलेगा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। वर्ष 1989 बैच की आइएएस अधिकारी मोनिका एस गर्ग इसी माह 30 को सेवानिवृत हो जाएंगी। उनके पास अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी है।
मुख्य सचिव के बाद दूसरे नंबर के अहम पद कृषि उत्पादन आयुक्त के लिए वरिष्ठता सूची में सबसे आगे वर्ष 1990 बैच के दो आइएएस अधिकारी चल रहे हैं। इनमें अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास हिमांशु कुमार व अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार हैं।
यूं तो 1989 बैच के सबसे वरिष्ठ आइएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल हैं जो अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री व नागरिक उड्डयन हैं। इस वर्ष जुलाई में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अवकाश प्राप्त करने के बाद गोयल मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे होंगे।
उनके बाद 1989 बैच के डा. देवेश चतुर्वेदी आते हैं। इस समय देवेश केंद्र सरकार में कृषि मंत्रालय में सचिव हैं। उनका कार्यकाल फरवरी 2026 तक हैं। 1989 बैच में तीसरा नंबर पर अनिल कुमार-द्वितीय का आता है वे इस समय राजस्व परिषद के अध्यक्ष हैं।
1990 बैच के पांच अधिकारी हैं जो अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात
इसके बाद 1990 बैच के पांच अधिकारी हैं जो अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं। इनमें हिमांशु कुमार वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर हैं। उनका रिटायरमेंट इस वर्ष अक्टूबर में हैं। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार उनके बाद आते हैं, उनके पास बेसिक व माध्यमिक शिक्षा का भी कार्यभार है।
उनकी सेवानिवृत्ति अगले वर्ष अक्टूबर में होगी। ऐसे में यदि सरकार हिमांशु कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाती है तो उन्हें छह माह का ही कार्यकाल मिलेगा। वहीं, दीपक कुमार को बनाने पर उन्हें डेढ़ वर्ष का कार्यकाल मिल जाएगा।
वरिष्ठता क्रम में 1990 बैच के आइएएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार का नंबर आता है। वे अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन हैं। उनका भी रिटायरमेंट इस वर्ष जून में है। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम. बोबड़े हैं उनका कार्यकाल इस वर्ष सितंबर तक है।
इसी बैच की अर्चना अग्रवाल इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन परिस्थितियों हिमांशु कुमार व दीपक कुमार में से किसी एक की ही कृषि उत्पादन आयुक्त पद पर तैनाती की सबसे अधिक संभावना जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।