Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस-बसपा का जो हाल हुआ, वही सपा का होगा, विधानसभा में बोले केशव प्रसाद मौर्य

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 03:04 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया लेकिन नेता सदन और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं और पारदर्शी ढंग से आरक्षण का अनुपालन करते हुए अब तक 4.25 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं।

    Hero Image
    सपा ने सरकार को घेरने का प्रयास किया तो नेता सदन व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उच्च सदन में सपा ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने का प्रयास किया तो नेता सदन व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया। कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार आने के बाद बेरोजगारी दूर करने के लिए बड़े व कड़े कदम उठाए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब प्रदेश में युवाओं को बिना रिश्वत दिए नौकरी मिल रही हैं। पारदर्शी ढंग से आरक्षण का अनुपालन करते हुए नौकरियां दे रहे हैं। अब तक 4.25 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। सपा सरकार में बिना पैसा दिए नौकरी नहीं मिलती थी। 

    पहले गांव-गांव में कट्टा-बम बनाने की फैक्ट्री लगती थी। अब लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी। प्रदेश में निवेश आ रहा है। हमने रोजगार बढ़ाने का काम किया है। 

    उच्च सदन कभी कांग्रेस के सदस्यों व बसपा के सदस्यों से भरा रहता था। सपा सदस्यों की संख्या 10 रह गई है। कांग्रेस-बसपा का जो हाल हुआ है, वही सपा का होगा।

    सपा सदस्यों ने इससे पूर्व प्रदेश के कई विभागो में पद रिक्त होने के बावजूद बढ़ती बेरोजगारी की सूचना पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की। सपा के डा.मान सिंह यादव व आशुतोष सिन्हा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नौकरियों में वंचित समाज व पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डाल रही है। आउट सोर्सिंग को बढ़ावा देकर आरक्षण को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। 

    सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह कार्यस्थगन अस्वीकार कर दिया। निर्दल सदस्य राजबहादुर सिंह चंदेल व डा. आकाश अग्रवाल ने उन्नाव मुख्यालय पर निर्माणाधीन राजकीय बालिका महाविद्यालय का काम 12 वर्षाें में भी पूरा न होने का मुद्दा उठाया। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मामले में कार्यदायी संस्था की भूमिका की जांच कराने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

    सभापति ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक व रायबरेली के डीआईओएस को किया तलब

    उच्च सदन में रायबरेली के वसी नकवी नेशनल इंटर कॉलेज के तत्कालीन कार्यवाहक प्राचार्य के निलंबन के मामले में अधिकारियों द्वारा गलत सूचना दिए जाने का मामला भी उठा। 

    सभापति ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक व रायबरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) को 25 फरवरी को वह अपने कार्यालय में तलब कर प्रकरण में की गई कार्यवाही की जानकारी लेंगे। 

    मामला दो वर्षाें में सदन में चार बार उठ चुका है। वहीं भाजपा सदस्य डा. सुधीर गुप्ता ने शाहजहांपुर के जिला खाद्य व विपणन अधिकारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के संबंध में विशेषाधिकार हनन की सूचना दी। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने मामले में अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किए जाने का निर्देश दिया।

    यह भी पढ़ें: UP News: सपा विधायक रागिनी सोनकर के सवालों पर सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- 2029 तक उत्तर प्रदेश…