Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: तराई में मानसून की वापसी, गोरखपुर व सिद्धार्थ नगर समेत 11 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:07 AM (IST)

    UP Weather Update उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कुशीनगर महाराजगंज सिद्धार्थ नगर सहित 11 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लखनऊ और आसपास के जिलों में अगले तीन-चार दिनों में छिटपुट बारिश की संभावना है। इस दौरान उमस बढ़ने और तापमान में वृद्धि होने की आशंका है।

    Hero Image
    UP Weather Update: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राज्य के तराई इलाकों में मानसून फिर सक्रिय हुआ है। माैसम विभाग की ओर से अगले दो दिन पूर्वी तराई के कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर समेत 11 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माैसम विभाग के मुताबिक, मानसूनी ट्रफ लाइन ने दोबारा प्रदेश में प्रवेश किया है। इसकी वजह से तराई के जिलों में दो दिनों तक मानसूनी बारिश की संभावना है। पश्चिमी जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।

    लखनऊ और आसपास के जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले तीन-चार दिन लखनऊ और आसपास के जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज धूप से उमस बढ़ेगी। साथ ही दिन और रात के पारा में भी वृद्धि होगी।

    आज इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

    शनिवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी व आसपास के इलाकों में वज्रपात के साथ मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

    गर्मी और उमस से शुक्रवार को लोग परेशान रहे

    आगरा। गर्मी और उमस से शुक्रवार को लोग परेशान रहे। धूप में खड़ा होना मुश्किल हो गया। वहीं, बारिश के बाद तेज धूप निकलने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। डेंगू, मलेरिया के साथ ही उल्टी दस्त का संक्रमण फैलने का खतरा है। सुबह आठ बजे से ही धूप तेज होती गई, सुबह 11 बजे के बाद धूप में निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर में तेज धूप निकलने के साथ ही उमस से लोग परेशान रहे। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा। रात को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और गर्मी से राहत मिल गई।