Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: यूपी में फिर तेवर दिखाएगा मानसून! प्रतापगढ़ और वाराणसी समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    UP Weather News लखनऊ में पिछले तीन दिनों से तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रतापगढ़ समेत 15 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्की बरसात की संभावना है लेकिन भारी बारिश के आसार कम हैं। पश्चिमी जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।

    By Vikash Mishra Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:23 AM (IST)
    Hero Image
    UP Weather News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पिछले तीन दिन से हो रही तेज धूप से उमसभरी गर्मी बढ़ गई है। लखनऊ आसपास अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार और सोमवार को प्रतापगढ़ समेत 15 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है, लेकिन अगले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है।

    दो दिन यहां बरसेंगे बादल

    अगले दो दिन बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर में बादल जमकर बरसेंगे। इसके अलावा पश्चिमी जिलों में भी तेज हवा के साथ वज्रपात और तेज बारिश के पूर्वानुमान हैं।

    इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी

    खासकर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के जिलों मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 35 से अधिक जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

    आज बौछार कल हो सकती है वर्षा

    आगरा। मौसम विभाग ने शहर में रविवार को बादल छाए रहने व गरज के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। सोमवार को बादल छाए रहने के साथ वर्षा हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। शनिवार को सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर में हवा के साथ बृूंदाबांदी हुई। अधिकतम तापमान में गिरावट आई।

    तापमान में वृद्धि

    शहर में शनिवार को बादल छाए रहे। इससे आर्द्रता बढ़ने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। दिन में कभी धूप निकली तो कभी बादल छाए। इसके चलते दोपहर दो बजे तक शहरवासियों का पसीना छूटता रहा। दोपहर 2:15 बजे बादल घिर आए और हवा चलने लगी। इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। ताजगंज में हल्की वर्षा हुई। शनिवार को 0.8 एमएम वर्षा ताजमहल स्थित मौसम विभाग के केंद्र पर दर्ज की गई।

    25 अगस्त तक बारिश की संभावनाएं

    मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और मध्य प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अरब सागर से आने वाली नमी के कारण प्रदेश में मानसून सक्रियता बढ़ेगी। इससे 25 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।