Weather Update: यूपी के 41 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ में रिमझिम बारिश से उमस से राहत मिली है तापमान में गिरावट दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के करीब 15 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। एक से 10 सितंबर तक प्रदेशभर में अच्छी वर्षा की संभावना है। सोमवार को बांदा में सर्वाधिक बारिश हुई।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले दो दिन से मानसून फिर सक्रिय हुआ है। इसका असर राज्य के तराई और दक्षिणी इलाकों में अधिक दिख रहा है। इन क्षेत्रों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो रही है। राजधानी में सुबह से रिमझिम बरसात ने उमस से बड़ी राहत दी है। दिन के पारे में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से पूरे प्रदेश में मानसून फिर कमजोर होगा। अगले चार से पांच दिन छिटपुट बारिश के आसार हैं। सोमवार को प्रदेश के पूर्वी और तराई के लगभग 30 जिलों में अच्छी बरसात हुई है। अगले दो दिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी के करीब 15 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
आज और कल यहां होगी बारिश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।