Kanpur News: कानपुर में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, सरजू पुरवा इलाके में नदी किनारे बना मकान कटान से ढहा
Ganga Water Level In Kanpur कानपुर में गंगा नदी का जल स्तर दो दिनों से तेजी के साथ बढ़ रहा है। इससे नदी किनारे बसे गांवों के लोगों में दहशत है। बुधवार को यह दहशत उस वक्त और बढ़ गई जब सरजू पुरवा इलाके में नदी किनारे बना एक मकान कटान की वजह से ढह गया। हालांकि इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था।

कानपुर, जागरण संवाददाता। गंगा में लगातार पानी छोड़े जाने के चलते जल स्तर काफी बढ़ गया है। जिसकी वजह से बुधवार सुबह पुराना कानपुर के सरजू पुरवा इलाके में गंगा किनारे स्थित मकान का टीन शेड और पिलर ढह गए।
इस दौरान गृहस्थी का कुछ सामान गंगा में बह गया हालांकि परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कोहना क्षेत्र के पुराना कानपुर इलाके में गंगा किनारे स्थित सरजू पुरवा इलाके में रहने वाले बाबूलाल कुशवाहा ई-रिक्शा चलाते हैं। परिवार में पत्नी सीमा और तीन बच्चे हैं। उनका गंगा के किनारे मकान बना हुआ है।
बुधवार को जलस्तर बढ़ने के कारण सुबह मकान का टीन शेड पिलर और गृहस्थी का कुछ सामान बह गया। घटना से अफरातफरी मच गई और परिवार के लोगों ने गृहस्थी का शेष सामान सुरक्षित किया। इलाकाई लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से जलस्तर काफी बढ़ गया है। हालांकि परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।