Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Rain Alert: मूसलाधार बारिश से दीवार के साथ चार बिजली के खंभे गिरे, घंटों बिजली संकट

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:11 PM (IST)

    लखनऊ के ऐशबाग खंड स्थित मोतीझील कॉलोनी में आंधी-बारिश के चलते एक प्लाट की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। दीवार के सहारे लगे बिजली के चार खंभे धराशायी हो गए जिससे करंट फैलने का खतरा हो गया। अनूप नगर में बिजली गुल होने से पानी की समस्या हुई। विभाग का कहना है कि बिजली जल्द चालू कर दी जाएगी वहीं मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।

    Hero Image
    मूसलाधार बारिश से दीवार के साथ चार बिजली के खंभे गिरे, घंटों रहा बिजली संकट

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। आंधी बारिश के कारण ऐशबाग खंड के अंतर्गत आने वाली मोतीझील कालोनी में मूसलाधार बारिश के कारण एक खाली प्लाट की लंबी दीवार गिर गई। दीवार के सहारे लगे बिजली के चार खंभे जो वर्षों पुराने थे, वह भी धराशायी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे जहां बिजली करंट फैलने का खतरा मुहल्ले में हो गय। अनूप नगर में भी बिजली जाने से सैकड़ों परिवारों को सुबह के समय पानी की समस्या से जूझना पड़ा। वहीं स्थानीय अभियंता अपने वरिष्ठों से पूरी बात छिपाए रखा। उधर उपभोक्ता परेशान होते रहे।

    ऐशबाग के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र साहू ने बताया कि दीवार गिरने से खंभे गिरे थे। कुछ क्षेत्र की बिजली शुरू कर दी गई है और बाकी क्षेत्र की बिजली शाम पांच बजे तक चालू करने का दावा किया। टूटे हुए खंभों की जगह नए खंभे लगाए जा रहे हैं और तार बदले जा रहे हैं।

    स्थानीय उपभोक्ता ने बताया कि सुबह छह बजे के आसपास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास ही घटना हुई। बारिश में नेशनल अपार्टमेंट के पास चार बिजली के पोल गिरने का कारण पहले लोग समझ नहीं पाए, फिर दीवार गिरी हुई देखी तो लोगों को समझ में आया कि खंभे दीवार के कारण गिरे हैं।

    उपभोक्ताओं ने बिजली उपकेंद्र पर सूचना देकर सप्लाई बंद करवाई। बारिश के कारण बिजली कर्मी थोड़ा विलंब से मौके पर पहुंचे। अभियंताओं के मुताबिक घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है। जिस प्लाट की दीवार गिरी है, वह लंबे समय से खाली पड़ा है।

    वहीं दीवार का मलबा सड़क पर फैल जाने से आवागमन भी प्रभावित रहा। उपभोक्ताओं का कहना था कि दीवार के कारण खंभे नहीं गिरे हैं, खंभे तेज आंधी व बारिश से स्वयं गिरे, वहीं अभियंता दीवार गिरने के साथ ही खंभा गिरने की बात बताते रहे। अभियंताओं का तर्क था कि खंभे जमीन के नीचे भी कई फीट होते हैं, ऐसे इस हल्की आंधी में स्वत: गिरना मुश्किल है।

    comedy show banner
    comedy show banner