बाराबंकी: कोलकोता से ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा कंपनी का निदेशक, निवेश के नाम पर करोड़ों का गबन
विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ बाराबंकी लखनऊ और इलाहाबाद में दर्ज हैं गबन के मुकदमे। कंपनी पर दर्ज हुए पहले मुकदमे में तत्कालीन एसपी का निलंबन और भ्रष्टाचार के आरोप में साइबर सेल के एक दारोगा को जेल भेजा गया था।
बाराबंकी, जेएनएन। निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने वाली बहुचर्चित विश्वास ट्रेडिंग कंपनी का निदेशक एक बार फिर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है। इस बार पश्चिम बंगाल के कोलकोता में पहले से जेल में निरुद्ध निदेशक को न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस लेकर आ रही है। कंपनी पर दर्ज हुए पहले मुकदमे में तत्कालीन एसपी का निलंबन और भ्रष्टाचार के आरोप में साइबर सेल के एक दारोगा को जेल भेजा गया था।
दरअसल, कोतवाली नगर के ग्राम कोठीडीह के प्रेम प्रकाश सिंह ने 24 मई 2020 को विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के दो निदेशक शंकर गायन उर्फ मिट्ठू दा और प्रशेनजीत सरदार सहित दस लोगों के खिलाफ अपने पुत्र व बहु व अन्य निवेशकों से करोड़ों रुपये निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने का मुकदमा कराया था।
एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमे में पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकोता के पाटुली थाना के नामजद आरोपित संदीप मैती को आठ जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुकी है। पश्चिम बंगाल कोलकोता के रिशरा हुगली थाना के इस कंपनी के एक निदेशक शंकर गायन पहले से पश्चिम बंगाल में जेल में था। उसे रिमांड पर लेने के लिए एसपी ने क्राइम बांच को भेजा था।
इससे पहले दस जनवरी 2019 को कोतवाली पुलिस ने शंकर गायन सहित कोलकोता के ही रहने वाले दो और निदेशक प्रशेनजीत सरदार और धीरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था। इन पर दस जनवरी को ही कोतवाली नगर में हैदरगढ़ के सांवले शर्मा ने एफआइआर कराई थी। विवेचना में मदद के नाम पर तत्कालीन काइम ब्रांच पर 65 लाख रुपये लेने का आरोप लगा था।
तत्कालीन एसपी डॉ. सतीश कुमार को निलंबित होना पड़ा था। उस समय साइबर सेल के दारोगा अनूप यादव सहित तीन पर लखनऊ के हजरतगंज में रिपोर्ट दर्ज हुई थी और अनूप यादव को जेल भेजा गया था। वर्तमान समय में अनूप असंदरा थाने में तैनात हैं। इस कंपनी के खिलाफ कोतवाली नगर में सात, लखनऊ के गोमती नगर सहित इलाहाबाद जिले में भी गबन के मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।