Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराज सागर दास बने यूपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jun 2017 06:22 PM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के निधन के बाद से उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। इस पद की जिम्मेदारी उनके पुत्र विराज सागर ...और पढ़ें

    Hero Image
    विराज सागर दास बने यूपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष

    लखनऊ (जेएनएन)। उद्योगपति विराज सागर दास को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुना गया है। माना जा रहा है कि युवा कंधों पर खेल के विकास की बड़ी जिम्मेदारी आने से उत्तर प्रदेश में खेलों की दिशा तथा दशा में सुधार होगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के निधन के बाद से उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। इस पद की जिम्मेदारी उनके पुत्र विराज सागर दास को सौंपी गई है। आज बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में बैठक के बाद विराज सागर दास को यूपी ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है। उनके नाम पर सर्वसम्मति से फैसला किया गया। विराज सागर दास यूपी बैडमिंटन तथा भारतीय बैडमिंटन संघ के भी अध्यक्ष हैं। यूपी बैडमिंटन संघ में चेयरमैन का पद अखिलेश दास की मृत्यु के बाद से खाली था।

    अब यूपी ओलंपिक संघ की कमान एक युवा के हाथ में हैं। अपने समय के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी रहे स्वर्गीय अखिलेश दास की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का दबाव भी विराज सागर पर होगा।

    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ.अखिलेश दास गुप्ता का अप्रैल में हुआ था। उनको दिल का दौरा पड़ा था। अखिलेश दास गुप्ता 56 वर्ष के थे। अखिलेश दास के पिता स्वर्गीय बाबू बनारसी दास थे। 

    आज उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की बैठक में अभिजीत सरकार को सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, अनिल अग्रवाल को वाइस प्रेसीडेंट, खेल निदेशक आरपी सिंह को सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा मनीष कक्कड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया। कोषाध्यक्ष का पद डॉ. विजय सिन्हा के पद त्याग देने के बाद से खाली चल रहा था।