Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजीव जीवा हत्याकांड के शूटर विजय ने नेपाली सिम का किया था इस्तेमाल, जांच के लिए काठमांडू जा सकती है पुलिस टीम

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 09:08 AM (IST)

    जीवा के हत्यारोपित विजय ने वारदात के दौरान नेपाली सिम का इस्तेमाल किया था। आरोपित के पास से पुलिस ने जो फोन बरामद किया है उसमें लगा सिम भी नेपाल का था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूरी साजिश के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

    Hero Image
    संजीव जीवा हत्याकांड के शूटर विजय ने नेपाली सिम का किया था इस्तेमाल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : संजीव जीवा के हत्यारोपित विजय ने वारदात के दौरान नेपाली सिम का इस्तेमाल किया था। आरोपित के पास से पुलिस ने जो फोन बरामद किया है, उसमें लगा सिम भी नेपाल का था।

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूरी साजिश के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आरोपित का नंबर विदेशी है। ऐसे में उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। आरोपित ने किन लोगों से बात की? किसके नाम से सिम खरीदा, इसको लेकर भी संशय बरकरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक टीम काठमांडू भेजने की तैयारी

    अब पुलिस नेपाल सरकार से संपर्क कर पड़ताल में मदद मांगने की तैयारी कर रही है। विजय के घरवालों ने पुलिस को जो फोन नंबर उपलब्ध कराए हैं वह भी नेपाल का है। 11 मई से वह नंबर बंद हो गया था। पुलिस की टीम कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। एक टीम काठमांडू भेजने की तैयारी की जा रही है।

    पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवाई 14 को

    वहीं विजय यादव को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए विवेचक ने सीजेएम कोर्ट में सोमवार को अर्जी दी। विवेचक और प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज मनोज मिश्रा की अर्जी पर प्रभारी सीजेएम साक्षी गर्ग ने सुनवाई के लिए 14 जून की तिथि तय की है।

    न्यायालय ने हत्यारोपित को अदालत में तलब करने का भी आदेश दिया है। विवेचक और एसआइटी हत्यारोपित से पुलिस कस्टडी रिमांड पर पूछताछ करेगी। सूत्रों का कहना है कि आरोपित के साथ कोर्ट परिसर में और कौन लोग थे, इसके बारे में पुलिस पता लगाएगी।

    हत्यारोपित पर हमला करने वाले लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। दूसरी ओर, पथराव में एसीपी चौक के घायल होने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई है या नहीं, इसको लेकर अफसर चुप्पी साधे हैं। एसआइटी ने सोमवार को कोर्ट परिसर में मौजूद रहे पुलिसकर्मियों के बयान लिए। इंस्पेक्टर वजीरगंज के भी बयान लिए गए।