Vegetables Price: बरसात ने डबल कर दिए सब्जियों के दाम, टमाटर-प्याज की कीम जान चकरा जाएगा सिर; देखिए पूरी लिस्ट
लखनऊ में बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। टमाटर के दाम में सीधे 30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है अच्छा टमाटर 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। आलू और करेले भी महंगे हो गए हैं। सब्जी विक्रेता राम सुचित के अनुसार आलू 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है और करेला 70 से 80 रुपये प्रति किलो है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बरसात का असर सब्जियों के दामों पर भी दिखने लगा है। जो सब्जियां बीस से तीस रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रही थी, वहीं अब चालीस से पचास रुपये प्रति किलो हो गई है। सबसे ज्यादा महंगा टमाटर हुआ है।
टमाटर के दाम सीधे तीस रुपये प्रति किलो बढ़े हैं। इन बढ़ते दामों के पीछे मुख्य कारण बरसात है और ट्रकों का कई स्थानों पर हो रही बारिश में फंसना और गति भी प्रभावित होना है। उधर सब्जियों की खपत लगातार बनी हुई है।
फिलहाल अच्छा टमाटर साठ रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक सब्जियाें के दामों में थोड़ा बहुत अभी और उछाल आ सकता है। आलू जो सौ रुपये में पांच किलो थी। वहीं अब चार से तीन किलो पहुंच गई है।
सब्जी विक्रेता राम सुचित कहते हैं कि आलू 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सबसे ज्यादा महंगा करेला है और करेला इस वक्त सत्तर से अस्सी रुपये प्रति किलो है। राजधानी के कुछ बाजारों में यह साठ से सत्तर रुपये प्रति किलो भी है।
निशातगंज, गोमती नगर, नरही, तेलीबाग, चिनहट की बाजारों में सब्जियों के दामों में पांच से दस रुपये का अंतर भी है। ग्रामीण क्षेत्र से लगे चिनहट में यह अंतर साफ दिखा। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक जुलाई भर सब्जियों के दामों में तेजी बनी रह सकती है।
सब्जी कीमत
- करेला 70 से 80 रुपये प्रति किलो
- आलू 25 से 30 रुपये प्रति किलो
- प्याज 25 से 30 रुपये प्रति किलो
- तोराई 40 से 50 रुपये प्रति किलो
- बैगन 40 से 50 रुपये प्रति किलो
- कुंदरु 40 से 50 रुपये प्रति किलो
- भिंडी 50 से 60 रुपये प्रति किलो
- टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो
- परवल 60 रुपये प्रति किलो
- कद्दू 40 रुपये प्रति किलो
- लौकी 40 रुपये प्रति किलो
नोट : इन रेटों में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव बाजार के हिसाब से हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।