अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला शख्स गिरफ्तार, खुल गई पूरी कुंडली
लखनऊ में 28 जून को अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कानपुर के अनवरगंज थाने का वांछित है जिस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। घटना में ट्रेन की बोगी सी-11 का कांच टूट गया था जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई थी। शिकायत के बाद आरपीएफ ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बीती 28 जून को अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी सी-11 पर पथराव कर कांच तोड़ने वाला मोहम्मद आमिर शनिवार को गिरफ्तार हो गया। मोहम्मद आमिर कानपुर के अनवरगंज थाने का वांछित है। उसपर हत्या, पाक्सो एक्ट सहित पांच मामले दर्ज हैं।
बीती 28 जून की शाम वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से छूटकर आनंद विहार की ओर जा रही थी। इस बीच आलमबाग वेस्ट केबिन से गुजरते हुए एक बड़ा पत्थर बोगी संख्या सी-11 पर आकर लगा। पत्थर इतनी तेज लगा था कि खिड़की का कांच टूट गया। बोगी में अफरातफरी मच गई।
छोटे बच्चे रोने लगे वहीं अन्य यात्री भी दहशत में आ गए। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के इंटरनेट मीडिया एकाउंट एक्स पर दर्ज करायी। शिकायत मिलते ही आरपीएफ की माल गोदाम पोस्ट प्रभारी राधे श्याम शर्मा और उनकी टीम ने जांच शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने शनिवार को आलमबाग वेस्ट केबिन के पास यार्ड से कानपुर अनवरगंज थाना के वांछित मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार किया। उसने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की बात कबूली है। मोहम्मद आमिर पर अनवरगंज थाना में 2500 रुपये का ईनाम घोषित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।