Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में बादल फटने से बेगमपुरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त, वैष्णो देवी के दर्शन करने गए यूपी के यात्री फंसे

    जम्मू में बादल फटने और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा पर गए कई यात्री फंस गए हैं। रेलवे ने जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस अर्चना एक्सप्रेस और लोहित एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है जिससे लखनऊ से जम्मूतवी की यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:55 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू में बादल फटने से बेगमपुरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। जम्मू में मंगलवार को बादल फटने और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी के दर्शन की यात्रा पर गए कई यात्री अचानक वहां फंस गए हैं। रेलवे ने मंगलवार को जम्मूतवी की ओर रवाना हुई बेगमपुरा एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस और लोहित एक्सप्रेस को बीच रास्ते निरस्त कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे जहां लखनऊ से जम्मूतवी की यात्रा पर निकले कई यात्रियाें को बीच सफर अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ेगी, वहीं जम्मूतवी स्टेशन से यह ट्रेनें बुधवार को निरस्त होने पर यात्रियों के सामने मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

    मंगलवार को लखनऊ से रवाना हुई बेगमपुरा एक्सप्रेस बुधवार सुबह जालंधर कैंट पहुंचकर निरस्त हो जाएगी। यह ट्रेन बुधवार को जम्मूतवी से जालंधर कैंट के बीच निरस्त रहेगी। ऐसे में इस ट्रेन से बुधवार को वापसी का आरक्षण कराने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।

    इसी तरह मंगलवार को रवाना हुई पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस बुधवार को लुधियाना पहुंचकर निरस्त हो जाएगी। यह ट्रेन वापसी में जम्मूतवी की जगह लुधियाना से ही लखनऊ की ओर रवाना हो जाएगी।

    ट्रेन 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस को सहारनपुर में निरस्त होगी। गोसाईंगंज निवासी रिंकू यादव 10 लोगों के साथ जम्मूतवी गए थे। उनका वापसी का आरक्षण 27 अगस्त को बेगमपुरा एक्सप्रेस से था।

    मंगलवार को अचानक उनको रेलवे का एसएमएस आया कि ट्रेन अब जम्मूतवी की जगह जालंधर से मिलेगी। अब जालंधर पहुंचकर इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए उनको कोई साधन जम्मू में नहीं मिल पा रहे हैं। इसी तरह अमीनाबाद के सौरभ दयाल भी अपने परिचितों के साथ जम्मू गए हैं। वहां से उनकी ट्रेन भी निरस्त कर दी गई है।