उत्तर प्रदेश का अपना होगा 'राज्यगीत', जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लांच कराने की तैयारी
24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत करने वाली योगी सरकार जल्द ही यूपी का राज्यगीत भी बनाने जा रही है। 2019 में बने इस गीत के ड्राफ्ट की थीम पर ही उसे संशोधित करने के लिए बड़े कलाकारों से उनकी रचनाएं मांगी गई हैं।
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश के नामकरण की तारीख 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत करने वाली योगी सरकार जल्द ही यूपी का राज्यगीत भी बनाने जा रही है। 2019 में बने इस गीत के ड्राफ्ट की थीम पर ही उसे संशोधित करने के लिए बड़े कलाकारों से उनकी रचनाएं मांगी गई हैं। जल्द ही इसे अंतिम रूप देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लांच कराने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2018 में यूपी दिवस की शुरुआत की। तभी से यूपी का अलग गीत बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। 2019 में इसका ड्राफ्ट बनकर तैयार हो गया। इसे यदाकदा कुछ कार्यक्रमों में बजाया भी गया। अब सरकार उसमें कुछ संशोधन चाहती है। अपर मुख्य सचिव सूचना डा. नवनीत सहगल ने बताया कि गाने की थीम तय है। उसी के इर्दगिर्द कुछ बड़े कलाकारों से उनकी रचनाएं मांगी गई हैं।
उनमें से जो भी सबसे बेहतर गीत समझा जाएगा, वह मुख्यमंत्री को सुनाया जाएगा। इसके बाद राज्यगीत को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके बाद जल्द ही गाने की लांचिंग भी करा दी जाएगी। फिर यह गीत यूपी दिवस समारोह सहित प्रदेश के जो भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे, उनमें बजाया जाएगा। प्रदेश के स्कूलों में भी इसे अनिवार्य रूप से बजाने के निर्देश दिए जा सकते हैं। यही नहीं, सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की कालर ट्यून इस गाने को बनाने का भी सुझाव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।