Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Bijli: क्या वाकई यूपी में 24 घंटे मिलेगी बिजली? ऊर्जा मंत्री ने बताई सच्चाई, जल्द लागू होगी ये नई व्यवस्था

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 04:39 PM (IST)

    जल्द ही शहर से लेकर गांव तक को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते राज्य में इन दिनों रिकार्ड मांग के मुताबिक बिजली का आपूर्ति की जा रही है। दावा किया कि औद्यौगिक क्षेत्रों से लेकर महानगरों मंडल व जिला व तहसील मुख्यालयों बुन्देलखण्ड क्षेत्र नगर पंचायतों आदि में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।

    Hero Image
    UP Bijli: क्या वाकई यूपी में 24 घंटे मिलेगी बिजली? ऊर्जा मंत्री ने बताई सच्चाई

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। जल्द ही शहर से लेकर गांव तक को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते राज्य में इन दिनों रिकार्ड मांग के मुताबिक बिजली का आपूर्ति की जा रही है। दावा किया कि औद्यौगिक क्षेत्रों से लेकर महानगरों, मंडल व जिला व तहसील मुख्यालयों, बुन्देलखण्ड क्षेत्र, नगर पंचायतों आदि में 24 घंटे बिजली दी जा रही है और गांव में भी 23.55 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। शर्मा ने कहा कि जल्द ही प्रदेश को रोस्टर फ्री 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था लागू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में औद्यौगिक क्षेत्रों के अलावा महानगर, मंडल व जिला मुख्यालय जहां बिजली कटौती से मुक्त हैं वहीं बुन्देलखण्ड क्षेत्र को 20 घंटे, तहसील व नगर पंचायतों को 21.30 घंटे व गांवों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति का शेड्यूल है। हालांकि, ऊर्जा मंत्री के अनुसार सभी को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। सिर्फ गांव में 23.55 मिनट बिजली दी जा रही है।

    मंत्री ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, उपभोक्ताओं व विशेषज्ञों की सलाह से विद्युत ढांचे को सुधार कर मांग के अनुसार निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंन बताया कि बुधवार को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 653.53 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली की खपत प्रदेश में रही जबकि मंगलवार को 643 एमयू थी। बुधवार को 22.33 बजे सर्वाधिक 30,240 मेगावाट बिजली की मांग रही।

    अधीक्षण अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि

    पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने गुरुवार को मुरादाबाद जोन की बिजली आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही वहां कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बिलिंग, राजस्व वसूली के कार्यों में लापरवाही पर अध्यक्ष ने संभल के अधीक्षण अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner