जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश में कहीं बारिश, कहीं धूप का सिलसिला जारी है। लखनऊ में बादलों की आवाजाही के बीच दिन भीषण उमस से काफी राहत मिली है। दिन का तापमान 34.3 और रात का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने राजधानी में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई है, जबकि पूर्वी यूपी के आठ जिलों समेत पश्चिम के कुछ इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, राजधानी में अच्छी बारिश के लिए अभी दो-तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, 16 जुलाई के बाद लखनऊ समेत आसपास के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।
शुक्रवार से रविवार तक बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल जमकर बरसेंगे। इसके अलावा लखनऊ समेत प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आगामी दो दिनों तक गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।