Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP में बेल्जियम की कंपनी करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बीयर उत्पादन की फील्ड में बढ़ेगा रोजगार... MoU पर हुए साइन

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 07:05 PM (IST)

    (Belgium) बेल्जियम की कंपनी एबी इनबेव उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Company) में बीयर उत्पादन के क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने इसके लिए स्विट्जरलैंड के दावोस नगर में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया। इस निवेश से राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    UP में बेल्जियम की कंपनी करेगी 1000 करोड़ का निवेश। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बेल्जियम की कंपनी एबी इनबेव प्रदेश में बीयर उत्पादन के क्षेत्र में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने इसके लिए स्विट्जरलैंड के दावोस नगर में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमओयू पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और कंपनी के प्रतिनिधि कार्तिकेय शर्मा ने हस्ताक्षर किए। डब्ल्यूईएफ की बैठक के दौरान विदेशी कंपनियों ने प्रदेश में सौर ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट सिटी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भी निवेश के लिए रुचि दिखाई है।

    डब्ल्यूईएफ की बैठक मेे भाग ले रहा यूपी का प्रतिनिधिमंडल

    डब्ल्यूईएफ की बैठक में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक पहचान को वैश्विक स्तर पर सुदृढ़ व निवेश आकर्षित करने के लिए इन्वेस्ट यूपी का पवेलियन भी लगाया गया है। पवेलियन में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत तैयार किए गए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया है। मुख्य सचिव की अगुआई में उप्र का प्रतिनिधिमंडल डब्ल्यूईएफ की बैठक में भाग ले रहा है।

    इसे भी पढ़ें- UP में बड़े उद्योगों की स्थापना से निवेश का बूम! 2400 करोड़ रुपये का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

    बैठक में उत्तर प्रदेश और ज्यूरिख के बीच बुनियादी ढांचे के विकास और विमानन संबंधों को मजबूत करने को लेकर ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक डैनियल बिर्चर के साथ विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही ईटीएच ज्यूरिख और आरटीडीटी प्रयोगशाला के प्रोफेसर डॉ. एलेनी के साथ भी उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

    अमेरिकी कंपनी यूपी में डाटा लैब स्थापित करेगी

    अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और भू-स्थानिक सेवाओं में अवसरों का पता लगाने के लिए प्लैनेट लैब्स के सीईओ और सह-संस्थापक विलियम मार्शल के साथ भी विस्तृत चर्चा हुई। अमेरिकी कंपनी प्लैनेट लैब्स ने उत्तर प्रदेश में डाटा लैब की स्थापना के लिए सरकार की तरफ से भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

    वहीं, डाटा इंफ्रास्ट्रक्चर में संभावित निवेश और लखनऊ व नोएडा में डाटा केंद्रों का विस्तार करने के अवसरों पर सीटीआरएलएस के संस्थापक और सीईओ श्रीधर पिन्नपु रेड्डी के साथ भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने इंडिया पवेलियन के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीआर पाटिल, राम मोहन नायडू, जयंत चौधरी और चिराग पासवान ने किया।

    इसे भी पढ़ें- Upcoming IPO: निवेश के लिए रहें तैयार, 19 दिसंबर को खुलेंगे चार कंपनियों के आईपीओ