Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ग्राम रोजगार सेवकों को साबित करनी होगी दक्षता, अगले माह से शुरू होगा प्रशिक्षण; टेस्ट भी देना होगा

    By Anand MishraEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 09:48 PM (IST)

    मनरेगा के कार्यों को जमीनी स्तर पर संचालित करने के लिए सीधे तौर पर जवाबदेह ग्राम रोजगार सेवकों को और अधिक सक्षम व दक्ष बनाने की प्रक्रिया ग्राम्य विका ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार अब ग्राम रोजगार सेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मनरेगा के कार्यों को जमीनी स्तर पर संचालित करने के लिए सीधे तौर पर जवाबदेह ग्राम रोजगार सेवकों को और अधिक सक्षम व दक्ष बनाने की प्रक्रिया ग्राम्य विकास विभाग के स्तर से शुरू कर दी गई है। भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार अब ग्राम रोजगार सेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा और प्रशिक्षण के बाद सभी रोजगार सेवकों को ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम रोजगार सेवकों को दक्ष बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद एक प्रशिक्षण प्लेटफार्म विकसित कर रहा है। प्रशिक्षण प्लेटफार्म विकसित होने के बाद रोजगार सेवकों का अक्टूबर माह से पंजीकरण शुरू होगा। पंजीकरण के बाद सभी ग्राम रोजगार सेवकों को प्रशिक्षण के वीडियो एवं पठन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। ऑनलाइन उपलब्ध पठन सामग्री के अध्ययन के दो माह के बाद उन्हें ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।

    यह भी पढ़ें: Hamirpur : पिता की मौत के बाद शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस; ई रिक्शा से ले जाना पड़ा शव

    इस टेस्ट को पास करने के लिए दो माह के भीतर उन्हें चार अवसर दिए जाएंगे। टेस्ट पास करने वाले ग्राम रोजगार सेवकों को राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद ग्रेड के अनुसार प्रमाणित करेगा। जिसका भौतिक मूल्यांकन जिला स्तर पर जनवरी माह में होगा। बता दें कि प्रदेश में 36 हजार से अधिक ग्राम रोजगार सेवक कार्यरत हैं। मनरेगा कार्य करने वाले ग्रामीणों की सहायता सुनिश्चित करने के साथ-साथ मास्टर रोल तैयार करना रोजगार सेवकों का मुख्य कार्य होता है।

    यह भी पढ़ें: थाने में पाकिस्तानी लड़की देख दंग रह गई यूपी की पुलिस, साथ आए युवक ने कहा- पहले मैं अपने घर ले गया था और...

    मनरेगा में महिलाओं की सहभागिता 43 प्रतिशत तक पहुंची

    उत्तर प्रदेश में मनरेगा कार्यों में महिलाओं की सहभागिता लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2016-17 मनरेगा में महिलाओं की सहभागिता 33 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 43 प्रतिशत तक पहुंच गई है। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 32437 से अधिक महिला मेट का भी नियोजन किया गया है।

    यूपी ग्रामीण परिवारों को 100 दिवसों का पूर्ण रोजगार उपलब्ध कराने में देश में प्रथम स्थान पर है। बता दें कि मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक प्रदेश में 1.76 करोड़ महिलाओं द्वारा 60.90 करोड़ मानवदिवस का सृजन किया गया है।