Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नैमिषारण्य में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग होगा चौड़ा, शासन से 36.4 करोड़ स्वीकृत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 08:28 AM (IST)

    Naimisharanya लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने नैमिषारण्य के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को चौड़ा करने व सुदृढ़ीकरण के लिए 36.4 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा सीतापुर में छोटी मिश्रिख (पंच कोसीय) परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 13.7 करोड़ रुपये के कामों की अनुमति प्रदान की गई है।

    Hero Image
    नैमिषारण्य में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग होगा चौड़ा, शासन से 36.4 करोड़ स्वीकृत

    राज्य ब्यूरो ,लखनऊ। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने नैमिषारण्य के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को चौड़ा करने व सुदृढ़ीकरण के लिए 36.4 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा सीतापुर में छोटी मिश्रिख (पंच कोसीय) परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 13.7 करोड़ रुपये के कामों की अनुमति प्रदान की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके निर्माण के बाद मिश्रिख नैमिषारण के प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा करने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की राह और आसान हो जाएगी है।

    इस मार्ग का भी होगा चौड़ीकरण

    लोक निर्माण मंत्री बताया कि प्रदेश में धमार्थ मार्गों के विकास हेतु एक मुश्त व्यवस्था योजना के अंतर्गत प्रस्ताव पर यह अनुमोदन प्रदान किया गया है। इसके तहत अरबगंज वाया भैरमपुर और दधनाऊ मार्ग से तेजीपुरवा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का करवाया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: राजनीतिक समीकरण भी बदलेगी सीतापुर जेल में आजम की मौजूदगी, चुनाव में इन सीटों पर पड़ेगा खास असर

    वहीं सीतापुर में छोटी मिश्रिख (पंच कोसीय) परिक्रमा मार्ग का 4.9 किलोमीटर लंबाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 13.7 करोड़ रुपये के कार्यों पर अनुमति प्रदान की गई है।