Move to Jagran APP

यूपी में आदर्श नगर पंचायत बनेंगे 26 नगरीय निकाय, लिस्ट में शामिल निकायों मिलेंगी ये सुविधाएं

यूपी के मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि सभी जिलों में प्रति वर्ष एक छोटी व पिछड़ी नगर पंचायत का चयन कर उनमें अवस्थापना संबंधी सुविधाओं के विकास के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के नाम से महत्वपूर्ण एवं जनहित की योजना शुरू की गई है।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 10:06 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 10:07 PM (IST)
यूपी में आदर्श नगर पंचायत बनेंगे 26 नगरीय निकाय, लिस्ट में शामिल निकायों मिलेंगी ये सुविधाएं
उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 पंचायतों को आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 पंचायतों को आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। चयनित आदर्श नगर पंचायतों में अवस्थापना सुविधाओं का समग्र विकास किया जाएगा। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इन पंचायतों के चयन को हरी झंडी दे दी है।

prime article banner

मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों में प्रति वर्ष एक छोटी एवं पिछड़ी नगर पंचायत का चयन कर उनमें अवस्थापना संबंधी सुविधाओं के समुचित विकास के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के नाम से महत्वपूर्ण एवं जनहित की योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये 26 जिलों की नगर निकायों का चयन कर उन्हें आदर्श नगर पंचायत बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस योजना के तहत प्रतिवर्ष प्रदेश के सभी 75 जिलों से एक नगर पंचायत का चयन आदर्श नगर पंचायत के रूप में होता है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष हर जिले से प्रस्ताव मंगाया जाता है। प्राप्त प्रस्तावों में से 26 का आदर्श नगर पंचायत के रूप में चयन हो चुका है। चयनित निकायों में सभी घरों में शुद्ध पेयजल की पाइप वाटर सप्लाई की व्यवस्था, सेप्टेज मैनेजमेंट की व्यवस्था, आंतरिक गलियों, सड़कों में डामर रोड, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, साइड पटरी, दोनों साइड नालियों, जल निकासी, फुटपाथ का निर्माण, सुधार, सड़कों के निर्माण से पूर्व विद्युत तथा टेलीफोन के तारों को अंडरग्राउंड करना आदि कार्य कराए जाएंगे।

इन निकायों का हुआ चयन : रुदौली नगर पालिका परिषद (अयोध्या), अझुवा (कौशांबी), घिरौर (मैनपुरी), बलरामपुर नगर पालिका परिषद (बलरामपुर), कटरा मेंद्नीगंज (प्रतापगढ़), माधौगंज (हरदोई), पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली), ललितपुर नगर पालिका परिषद (ललितपुर), मण्डावर (बिजनौर), बनकटी (बस्ती), खरगूपुर (गोंडा), फरीदनगर (गाजियाबाद), हरिहरपुर (संतकबीरनगर), सिरसागंज नगर पालिका परिषद (फीरोजाबाद), भटनी बाजार (देवरिया), कछला (बदायूं), कौड़ियागंज (अलीगढ़), बहादुरगंज (गाजीपुर), मटौध (बांदा), सुल्तानपुर नगर पालिका परिषद (सुल्तानपुर), सिद्धौर (बाराबंकी), मधुबन (मऊ), अम्बेहटा (सहारनपुर), मोहानपुर (कासगंज), कप्तानगंज (कुशीनगर) व मुरसान (हाथरस)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.