Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IAS Transfer: यूपी में तीन आईएएस और दो PCS अधि‍कार‍ियों के तबादले, प्रमोद कुमार उपाध्याय बने सचिव रेरा

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 12:07 AM (IST)

    विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शिव सहायअवस्थी को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है। विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन भूपेन्द्र एस.चौधरी को विशेष सचिव और निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण के पद पर भेजा गया है। शासन ने दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जौनपुर के नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ललितपुर बनाया गया है।

    Hero Image
    यूपी शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों के क‍िए तबादले।

    लखनऊ, राज्‍य ब्‍यूरो। शासन ने सोमवार को तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले क‍िए। निदेशक पंचायती राज और मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रमोद कुमार उपाध्याय को सचिव भूसम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के पद पर तैनात किया गया है।

    विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शिव सहायअवस्थी को विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है। विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन भूपेन्द्र एस.चौधरी को विशेष सचिव और निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण के पद पर भेजा गया है।

    दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले

    शासन ने दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जौनपुर के नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ललितपुर बनाया गया है। उपजिलाधिकारी आजमगढ़ जलराजन चौधरी को जौनपुर का नगर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें