Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में बार खोलने के लिए नियम और शर्तें हुईं सरल, अब आबकारी आयुक्त देंगे लाइसेंस

    By Umesh Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2021 09:03 AM (IST)

    यूपी आबकारी नियमावली 2020 जारी की गई है इसमें बार लाइसेंसों की स्वीकृति के संबंध में नियमों में बड़ा बदलाव है। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्ड ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश सरकार ने बार लाइसेंस नियमों को सरल किया है। अब बार का लाइसेंस आबकारी आयुक्त देंगे।

    लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश सरकार ने बार लाइसेंस नियमों को सरल किया है। अब बार का लाइसेंस आबकारी आयुक्त देंगे। बदले नियम में होटल, रेस्तरां, क्लब, बार और एयरपोर्ट बार लाइसेंसों की स्वीकृति शासन स्तर से नहीं मिलेगी। वहीं, मंडलायुक्त के स्थान पर अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बार समिति का गठन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी आबकारी (बार लाइसेंसों की स्वीकृति) नियमावली 2020 जारी की गई है, इसमें बार लाइसेंसों की स्वीकृति के संबंध में नियमों में बड़ा बदलाव है। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि यह कदम बार लाइसेंसों की स्वीकृति को आसान बनाने के लिए उठाया गया है।

    बार लाइसेंस के लिए प्रस्तावित परिसर का क्षेत्रफल कम से कम 200 वर्ग मीटर व न्यूनतम 40 व्यक्तियों को एक साथ बैठने की क्षमता होनी चाहिए। पहले लाइसेंस के लिए प्रस्तावित परिसर में पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान होने की अनिवार्यता थी। अब प्रस्तावित परिसर के 500 मीटर के अंतर्गत निजी व सार्वजनिक पार्किंग भी मान्य है। ऐसे ही किसी मॉल या कांप्लेक्स, जिसमें बार स्थित हो, की सामान्य पार्किंग सुविधाएं और वॉशरूम को बार की सुविधाओं के रूप में माने जाने का प्रविधान किया गया है।

    सात दिन में करें फीस का भुगतान : बार लाइसेंस स्वीकृत होने के सात दिन में आवेदक को लाइसेंस फीस का भुगतान करना होगा व 15 कार्य दिवस में प्रतिभूति धनराशि जमा करे। तय समय में लाइसेंस फीस व प्रतिभूति धनराशि जमा न होने पर लाइसेंस निरस्त होगा। वहीं जिला स्तरीय बार समिति की ओर से की गई कार्यवाही पर मंडलायुक्त को अपील की जा सकती है। 

    पहले जुर्माना फिर लाइसेंस निरस्त : बिक्री बढ़ाने के लिए शराब पीने की प्रतियोगिता या किसी लाइसेंसधारी को निर्गत की गयी शराब दूसरे बार के परिसर में मिलने पर पहली बार 25 हजार, दूसरी 50 हजार का जुर्माना लगेगा, किंतु तीसरी बार लाइसेंस निरस्त होगा।

    विशेष ट्रेनों व क्रूज में बिक्री का लाइसेंस : नियमावली में विशेष ट्रेनों व क्रूजों में विदेशी शराब बेचने के लिए एफएल-8 प्रपत्र में लाइसेंस देने का प्रविधान है। जिला स्तरीय बार समिति की ओर से संस्तुत प्रकरणों पर अधिकतम 15 दिन में बार लाइसेंस स्वीकृत करना अनिवार्य होगा। यदि जिला स्तरीय बार समिति की ओर से लाइसेंस की स्वीकृति नहीं दी जाती है तो उसका तर्कसंगत कारण सहित आख्या शासन को भेजना होगा।