Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालामाल हुआ उत्तर प्रदेश का आबकारी विभाग, जुलाई में कर ली पिछले साल से 115 प्रतिशत अधिक कमाई

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 06:09 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के राजस्व में काफी सकारात्मक बढ़ोतरी हुई है। माह जुलाई 2024 में 3952.53 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है जो पिछले वर्ष इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    जुलाई में 4700 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य था।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा की गई प्रर्वतन संबंधी कार्यवाही और अवैध मदिरा की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान से आबकारी के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। माह जुलाई, 2024 में 3952.53 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो पिछले वर्ष इसी माह में प्राप्त राजस्व से 115 प्रतिशत अधिक है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि माह जुलाई में 4700 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 3952.53 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया है, जो लक्ष्य का 84.1 प्रतिशत है। 

    उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 58310 करोड़ रुपये आबकारी राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष माह जुलाई तक 15736.29 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। आगामी अवधि में उन्होंने अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

    प्रदेश में मारे गए 78640 छापे

    आबकारी मंत्री ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह जुलाई तक पकड़े गए अभियोगों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन टीम द्वारा प्रदेश में 78640 छापे मारे गए और 2292 अवैध मद्यनिष्कर्षण के अभियोग दर्ज किए गए। राज्य की सीमा के अंदर अवैध मदिरा की तस्करी करने वाले 6593 तथा अन्तर्राज्यीय अवैध मदिरा तस्करी में लिप्त पाए गए 22 लोगों पर कार्रवाई की गई। 

    192448 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

    आबकारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में प्रवर्तन कार्यवाही के तहत 192448 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई, 20699 लीटर अवैध देशी मदिरा तथा 9875 लीटर अवैध विदेशी मदिरा को जब्त किया गया। इसमें लिप्त 1921 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 376 लोगों को जेल भेजा गया तथा 15 वाहन सीज कराए गए।

    यह भी पढ़ें: UP Police Bharti: यूपी के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, 23 से 31 अगस्त तक होगा एग्जाम

    यह भी पढ़ें: UP Police Constable Exam 2024: 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, पहली बार हो रही ये व्‍यवस्‍था