Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक भी अब बनाएगा आधार कार्ड, देश का पहला सहकारी बैंक जिसे आधार बनाने की मिली अनुमति

    Updated: Wed, 21 May 2025 10:00 PM (IST)

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत कर दिया है। कोआपरेटिव बैंक देश का पहला सहकारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक भी अब बनाएगा आधार कार्ड।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत कर दिया है। कोआपरेटिव बैंक देश का पहला सहकारी बैंक है, जिसे आधार कार्ड बनाने की एजेंसी नामित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कोआपरेटिव बैंक को आधार कार्ड बनाने का कार्य मिलने पर केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य करने से सहकारी बैंकों की विश्वसनीयता देश-प्रदेश में बढ़ी है। आधार कार्ड का कार्य अत्यधिक महत्वपूर्ण है। आधार कार्ड भारत के नागरिकों की विशिष्ट व प्रमाणिक पहचान का मजबूत साक्ष्य है। इसको करने के लिए एक मानक प्रक्रिया निर्धारित कर कार्मिकों को प्रशिक्षित कर काम आगे बढ़ाया जाएगा।

    सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव सौरभ बाबू ने कहा कि आधार कार्ड का काम मिलना सहकारिता विभाग की बड़ी उपलब्धि है। शुरूआत में कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की शाखाओं से आधार कार्ड बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति (पैक्स) स्तर तक इसको ले जाया जाएगा।