Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी निवेश का बड़ा केंद्र बना उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की तारीफ; कही यह बात...

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jul 2021 01:09 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश विदेशी निवेश का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश ने चार वर्षों के दौरान निवेश बढ़ाने और ईज आफ डूइंग बिजनेस को सुधारने में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की तारीफ की है।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ : वैश्विक महामारी कोरोना की आपदा में जहां दुनिया भर व्यापार-कारोबार प्रभावित हुआ, वहीं उत्तर प्रदेश अपने प्रयास और नीतियों से विदेशी निवेश को आकर्षित करता रहा। पंजाब, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों को पीछे छोड़ उत्तर प्रदेश विदेशी निवेश का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश ने चार वर्षों के दौरान निवेश बढ़ाने और ईज आफ डूइंग बिजनेस को सुधारने में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन व आंतरिक व्यापार विभाग ने हाल ही में राज्यों की औद्योगिक स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें विदेशी निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश को देश के शीर्ष दस राज्यों में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान, आंध्रप्रदेश, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य उत्तर प्रदेश से पीछे छूट गए हैं। बताया गया है कि कोरोना काल यानी अक्टूबर, 2020 से मार्च, 2021 के बीच यूपी में कुल 4861 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया।

    उत्तर प्रदेश के सिर्फ बड़े शहर ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों में भी विदेशी कंपनियों अपनी इकाइयां लगा रही हैं। इसकी वजह यही मानी जा रही है कि औद्योगिक विकास की दृष्ट से भी क्षेत्रीय असमानता को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम नीतियों में बदलाव करते हुए पूर्वांचल और बुंदेलखंड जैसे तुलनात्मक रूप से पिछड़े अंचलों में औद्योगिक इकाई लगाने पर विशेष छूट और अनुदान की व्यवस्था कर दी है। वहीं, सरकार का दावा है कि अक्टूबर से मार्च तक की इस अवधि में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 4861 करोड़ का है, जबकि कुल निवेश 75000 करोड़ रुपये का आया है।

    उत्तर प्रदेश की इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया- 'उत्तर प्रदेश ने पिछले चार वर्षों के दौरान निवेश बढ़ाने और ईज आफ डूइंग बिजनेस को सुधारने में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि छोटे शहर और ग्रामीण इलाके भी इन उपलब्धियों के साक्षी बन रहे हैं।'

    वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया। उन्होंने ट्वीट किया- 'प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व का ही सुफल है कि इन्वेस्ट इंडिया विश्व की सबसे नवोन्मेषी निवेश संवर्धन एजेंसी के रूप में सम्मानित हुई है। कोरोना महामारी में भी इन्वेस्ट इंडिया ने देश में निवेश की गति को बरकरार रखने का उल्लेखनीय कार्य किया। सभी को बधाई।'

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि 'कोरोना के बावजूद उत्तर प्रदेश में बढ़ा पूंजी निवेश व ईज आफ डूइंग बिजनेस के राष्ट्रीय क्रमांक में उत्तर प्रदेश का 12वें स्थान से दूसरे स्थान पर आना प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणा का ही प्रतिफल है। सभी प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।'