Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Canceled: अयोध्या रूट पर सफर करते हैं तो आने वाले दिन होंगे मुश्किलों भरे, आज से उत्सर्ग एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हैं निरस्त

    By Nishant YadavEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 07:54 AM (IST)

    Train Canceled शाहगंज-बिलवाई-तुलसीनगर स्टेशनों की नान इंटरलाकिंग का कार्य रेलवे करेगा। जिसके चलते अयोध्या रूट का सफर कुछ दिनों परेशानियों भरा हो सकता है। रेलवे ने आज से 16 दिसम्बर तक उत्सर्ग एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन निरस्त की हैं। कुछ गाड़ियों में बदलाव कर उन्हें दूसरे रूट से चलाया जाएगा। वहीं सुल्तानपुर के रूट पर भी कुछ गाड़ियों को चलाया जाएगा।

    Hero Image
    Train Canceled: आज से 16 तक निरस्त रहेंगी उत्सर्ग एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अयोध्या रूट का सफर अगले कुछ दिनों तक मुश्किल भरा हो सकता है। रेलवे बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलखंड के शाहगंज-बिलवाई-तुलसीनगर के दोहरीकरण के लिए नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण उत्सर्ग एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त होंगी। वहीं दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट बदलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त (तिथि आरंभिक स्टेशन से )

    • 15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस पांच, 10 व 12 दिसंबर
    • 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस आठ, 11 व 15 दिसंबर
    • 15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस छह से 16 दिसंबर
    • 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस सात से 17 दिसंबर
    • 14017 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस सात व 14 दिसंबर
    • 14018 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस छह व 13 दिसंबर
    • 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल आठ व 15 दिसंबर
    • 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 11 व 18 दिसंबर

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' का असर पूर्वी यूपी में; मौसम विभाग ने इन जिलों में जताए बारिश के आसार

    इन ट्रेनों का बदलेगा रूट (तिथि आरंभिक स्टेशन से )

    • वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर
    • -13009 दून एक्सप्रेस 10 से 15 दिसंबर
    • -13010 दून एक्सप्रेस 10 से 15 दिसंबर
    • -15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 15 दिसंबर

    सुलतानपुर होकर चलेंगी यह ट्रेनें (तिथि आरंभिक स्टेशन से )

    • 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 10,14 व 15 दिसंबर
    • 13483 फरक्का एक्सप्रेस छह,आठ,10,12,13 व 15 दिसंबर
    • 13484 फरक्का एक्सप्रेस 10,12,14,15 दिसंबर
    • 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 11 दिसंबर
    • 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 13 दिसंबर
    • 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस नौ दिसंबर

    बाराबंकी होकर (तिथि आरंभिक स्टेशन से )

    • 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस आठ,10,12 व 15 दिसंबर
    • 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 11 व 13 दिसंबर
    • 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज आठ,10,12 व 15 दिसंबर
    • 15716 अजमेगर-किशनगंज गरीब नवाज सात,11, 12 व 14 दिसंबर
    • 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर
    • 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 10 दिसंबर
    • 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस छह,आठ,10,13,15 दिसंबर
    • 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस नौ,11,13, 16 दिसंबर