Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांय-सांय हूटर बजाते हुए जा रही थी एंबुलेंस, आगे लगी थी चेकिंग; पुलिस ने तलाशी ली तो उड़े होश

    Updated: Thu, 22 Feb 2024 11:47 AM (IST)

    Lucknow Latest News देर रात हूटर बजाते हुए तमंचा लेकर एंबुलेंस में घूमकर चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रास्ते में पुलिस की चेकिंग मिलने पर एक आरोपित मरीज बनकर एंबुलेंस में लेट जाता था। आरोपित लखनऊ में दुकानों के शटर और ताले को गैस कटर से काटकर वारदात करते थे।

    Hero Image
    सांय-सांय हूटर बजाते हुए जा रही थी एंबुलेंस, आगे लगी थी चेकिंग; पुलिस ने तलाशी ली तो उड़े होश

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। देर रात हूटर बजाते हुए तमंचा लेकर एंबुलेंस में घूमकर चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रास्ते में पुलिस की चेकिंग मिलने पर एक आरोपित मरीज बनकर एंबुलेंस में लेट जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित लखनऊ में दुकानों के शटर और ताले को गैस कटर से काटकर वारदात करते थे। पुलिस ने दो तमंचा, चार कारतूस, भारी मात्रा में आटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक की दुकान से चोरी के सामान की बरामदगी की है।

    आरोपित महिगवां निवासी सुशील कुमार, आजादनगर निवासी सैफ अली, सीतापुर मोतीपुर निवासी सचिन, महमूदाबाद निवासी मनीष कुमार और मड़ियांव निवासी मो. साजिद है।

    एंबुलेंस में बैठकर बना रहे थे चोरी की योजना

    एडीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने बताया कि मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र क्राइम ब्रांच टीम के साथ सीतापुर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि मड़ियांव टैंपो स्टैंड के पास एक एंबुलेंस में बैठकर कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। वहां से पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर एंबुलेंस भी जब्त कर लिया।

    आरोपित सुशील पेशे से इलेक्ट्रीशियन, साजिद एंबुलेंस चालक, सचिन व मनीष वेल्डिंग की दुकान में काम करते थे।