Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC: तकनीकी सहायक की 13 जुलाई को मुख्य परीक्षा, 3446 पदों के लिए हो रही भर्ती

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:02 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 13 जुलाई को कृषि विभाग में तकनीकी सहायक ग्रुप-सी के 3446 पदों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा केंद्र की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है लेकिन यह शुल्क जमा करने के बाद ही दिखेगी। 29 जून को हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा की उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं।

    Hero Image
    तकनीकी सहायक की 13 जुलाई को मुख्य परीक्षा

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग में तकनीकी सहायक ग्रुप-सी के 3446 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 13 जुलाई को होगी। आयोग से शार्टलिस्ट अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से संबंधित जिले (शहर) की जानकारी आयोग की वेबसाइट (upsssc.gov.in) से ले सकते हैं। हालांकि, यह सूचना अभ्यर्थी तभी देख पाएंगे जब वे मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी आनलाइन दर्ज करें आपत्ति

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 29 जून को आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक व सहायक स्तर-तीन मुख्य परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थी आनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। परीक्षा के माध्यम से कुल 5512 पदों पर चयन किया जाना है।