UPSSSC: कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ लिपिक परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी जारी
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक और प्राविधिक सहायक पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आपत्तियों के निराकरण के बाद संशोधित उत्तर कुंजी विस्तृत विवरण सहित वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यह जानकारी आयोग द्वारा जारी की गई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-थ्री के 5,512 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी ने 29 जून को 21 जिलों में 541 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की थी। 30 जून को लिखित परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की थी। तीन जुलाई को उम्मीदवारों के लिए आपत्तियां दर्ज कराने का लिंक वेबसाइट पर दिया गया था
जिससे अभ्यर्थीा सत्यापन कर अपनी अपनी आपत्ति हो दर्ज करा सकें। अब आपत्तियों के निराकरण के बाद प्रश्नों की मास्टर सेट की संशोधित उत्तर कुंजी विस्तृत विवरण सहित आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
प्राविधिक सहायक परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी जारी
प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3,446 पदों के लिए 13 जुलाई को मुख्य परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के बाद आयोग ने 14 जुलाई को लिखित परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की थी।
16 जुलाई को आयोग ने परीक्षा के मास्टर सेट की प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक दिया था। अब आपत्तियों के के निस्तारण के बाद परीक्षा के मास्टर सेट की संशोधित उत्तर कुंजी विवरण सहित आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।