UPSSSC PET Exam 2025: छह और सात सितंबर को होगी PET की परीक्षा, ऐसे चेक करें एग्जाम सिटी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन 6 और 7 सितंबर को 48 जिलों में करेगा। आयोग ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं और परीक्षा जनपद की सूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से परीक्षा जनपद देख सकते हैं। प्रवेश पत्र जल्द ही वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे जिसकी सूचना ईमेल द्वारा भी दी जाएगी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) छह और सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार को आयोग ने परीक्षा जनपद की सूचना जारी कर दी गई है।
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाकर परीक्षा सेगमेंट में उपलब्ध विकल्प पर क्लिक करके अपना परीक्षा जनपद देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवश्यक विवरण भरना होगा।
हालांकि आयोग ने कहा है कि यह केवल परीक्षा जनपद की सूचना है, प्रवेश पत्र नहीं। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी वैध प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही आयोग की मुख्य वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी समय से वेबसाइट और अभ्यर्थियों को भेजे गए ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। आयोग ने बताया कि पंजीकृत ईमेल पर परीक्षा जनपद और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक भी भेजा जाएगा।
इस बार प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में 25 लाख 32 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इससे पहले हुई परीक्षा में भी लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था।
आयोग के अधिकारियों के अनुसार इस परीक्षा को सुचारु रूप से कराने के लिए सभी जिलों में व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय-समय पर आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।