Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Result: कब आएगा पीईटी का रिजल्ट? परीक्षा देने वाले 19 लाख से ज्‍यादा अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:54 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) पीईटी-2025 के नतीजे तैयार कर रहा है जिसमें 19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है। पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा अभ्यर्थी हैं इसलिए परिणाम में तीन महीने लग सकते हैं। पीईटी 2025 का स्कोर तीन साल तक मान्य होगा और आयोग हर साल पीईटी आयोजित करेगा।

    Hero Image
    परीक्षा देने वाले 19,41,993 अभ्यर्थियों को है परिणाम का इंतजार।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)- 2025 के परिणाम को तैयार करने में जुट गया है। परीक्षा देने वाले 19,41,993 अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है। तीन माह में इसका परिणाम घोषित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2023 में 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित पीईटी में 12,58,867 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम 29 जनवरी 2024 को घोषित किया गया था। पिछली बार से 6,83,126 अभ्यर्थी अधिक रहे। ऐसे में अनुमान है कि इस बार रिजल्ट आने में तीन माह का समय लग सकता है। हालांकि, आयोग की ओर से अभी परिणाम घोषित करने की कोई तिथि तय नहीं की गई है।

    पिछले वर्ष पीईटी के अंक के आधार पर निकाले गए तीन से चार विज्ञापनों के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। इसकी वजह से इनकी प्रक्रिया लंबित है। पीईटी-2025 का रिजल्ट आने के बाद विभागों से जो नए विज्ञापन जारी किए जाएंगे, उसमें पीईटी 2025 के अंक के आधार पर आवेदन का मौका मिलेगा।

    इस बार की पीईटी का स्कोर तीन वर्ष तक मान्य रहेगा। यानी सफल अभ्यर्थी तीन वर्ष तक समूह ‘ग’ की विभिन्न भर्तियों में आवेदन कर सकेंगे। हालांकि आयोग हर वर्ष पीईटी आयोजित करेगा। इसमें इस बार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी पुनः शामिल हो सकेंगे। संख्या में सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रियाएं आगे बढ़ेंगी।

    यह भी पढ़ें- UPPTCL का लाभांश बढ़ा, बिजली महंगी होने पर अब रेलवे और NPCL को भी देने होंगे ज्यादा पैसे