Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET 2025: परीक्षा में शामिल हुए 19 लाख से अधिक अभ्यर्थी, इतने लाख ने छोड़ी परीक्षा

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    UPSSSC PET 2025 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 में 1941993 अभ्यर्थी शामिल हुए। 48 जिलों के 1479 केंद्रों पर परीक्षा हुई जिसमें 76.70% उपस्थिति रही। AI से 31 सॉल्वर पकड़े गए जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। शाहजहांपुर में बाढ़ के कारण केंद्र बदले गए। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए बायोमेट्रिक और सीसीटीवी निगरानी का उपयोग किया गया।

    Hero Image
    19 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए उपस्थित और 5.90 लाख ने छोड़ी पीईटी परीक्षा। जागरण फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 में इस बार 19,41,993 ने परीक्षा दी, जबकि 5,90,003 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रदेश के 48 जिलों के 1,479 परीक्षा केंद्रों पर दो दिन में 25,31,996 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 76.70 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए आयोग ने कड़े इंतजाम किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिकग्निशन साफ्टवेयर से साल्वरों की पहचान की गई, जिससे 21 जिलों से कुल 31 साल्वर पकड़े गए। इनके खिलाफ संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

    रविवार को शाहजहांपुर में बाढ़ की वजह से छह परीक्षा केंद्र बदलने पड़े। नए बनाए गए केंद्रों पर भी 76.20 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा के दौरान सभी जिलों में सीसीटीवी कैमरों से मुख्यालय स्तर पर निगरानी की गई।

    अभ्यर्थियों का फोटो और आइरिस बायोमैट्रिक कैप्चर कराया गया, ताकि मुख्य परीक्षा में शुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

    परीक्षा ड्यूटी में लगे कार्मिकों की भी बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रही। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर रेलवे और रोडवेज ने अतिरिक्त रेलगाड़ियां और बसें चलाईं।

    इन जिलों से पकड़े गए साल्वर

    आगरा-1, अलीगढ़-2, अंबेडकरनगर-1, अयोध्या-1, बुलंदशहर-2, गौतमबुद्ध नगर-1, गाजियाबाद-2, गाजीपुर-1, हापुड़-1, जालौन-2, झांसी-1, कन्नौज-1, कानपुर नगर-1, लखनऊ-2, मथुरा-2, मिर्जापुर-2, प्रयागराज-3, सहारनपुर-2, संत रविदास नगर-1, शाहजहांपुर-1, वाराणसी-1।

    comedy show banner
    comedy show banner