PET 2025 : यूपीएसएसएससी पीईटी छह और सात सितंबर को, शामिल होंगे 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी
Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) PET 2025 अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाकर परीक्षा सेगमेंट में उपलब्ध विकल्प पर क्लिक करके अपना परीक्षा जनपद देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवश्यक विवरण भरना होगा। आयोग ने कहा है कि यह केवल परीक्षा जनपद की सूचना है प्रवेश पत्र नहीं।
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) छह और सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में दो पालियों में आयोजित करने का कार्यक्रम तय कर लिया है। परीक्षा को लेकर आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में 25 लाख 32 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इससे पहले हुई परीक्षा में भी लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार को परीक्षा जनपद की सूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाकर परीक्षा सेगमेंट में उपलब्ध विकल्प पर क्लिक करके अपना परीक्षा जनपद देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवश्यक विवरण भरना होगा। हालांकि आयोग ने कहा है कि यह केवल परीक्षा जनपद की सूचना है, प्रवेश पत्र नहीं।
लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग से जारी वैध प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही आयोग की मुख्य वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी समय से वेबसाइट और अभ्यर्थियों को भेजे गए ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। आयोग ने बताया कि पंजीकृत ईमेल पर परीक्षा जनपद और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक भी भेजा जाएगा।
आयोग के अधिकारियों के अनुसार इस परीक्षा को सुचारु रूप से कराने के लिए सभी जिलों में व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय-समय पर आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
सिटी स्लिप डाउनलोड करने की स्टेप्स
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर सिटी स्लिप से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करें।
- अब सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
- एडमिट कार्ड आने पर अभ्यर्थी इसी प्रकार लॉग इन के द्वारा इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
UPSSSC PET City Slip 2025 Link
ईमेल से भी कर सकते हैं एडमिट कार्ड एवं सिटी स्लिप डाउनलोड
यूपीएसएसएससी की ओर से सभी उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी स्लिप एवं एडमिट कार्ड का लिंक उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर भी भेजा जायेगा जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार सीधे इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी होने के बाद ही डाउनलोड किया जा सकता है।
एग्जाम शिफ्ट एवं टाइमिंग
यूपी पीईटी 2025 एग्जाम का आयोजन राज्य के 48 जनपदों में निर्धारित केंद्रों पर 6 सितंबर (शनिवार) एवं 7 सितंबर 2025 (रविवार) को करवाया जायेगा। दोनों ही दिन परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।