Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET 2025: 6-7 सितंबर को होगी परीक्षा, 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी मैदान में

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:49 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में होगी जिसके लिए 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। पीईटी परीक्षा के माध्यम से समूह सी पदों के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी और इसका स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा।

    Hero Image
    छह और सात सितंबर को होगी पीईटी, 25.32 लाख परीक्षार्थी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)–2025 का आयोजन छह और सात सितंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा दो दिन, दो-दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष पीईटी के लिए 25 लाख 32 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। आयोग इस परीक्षा के जरिए विभिन्न समूह ''''सी'''' पदों के लिए अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग करेगा।

    परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को समय-समय पर विभिन्न विभागों में निकलने वाली भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। पीईटी का स्कोर तीन वर्ष तक मान्य रहेगा, यानी चयन की प्रक्रिया में इसकी बार-बार जरूरत नहीं पड़ेगी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी।

    आयोग पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर चुका है। इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल है, लेकिन बड़ी संख्या में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी धारकों ने भी आवेदन किया है।

    इससे पहले वर्ष 2023 में हुई पीईटी में 37.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 25.12 लाख ने परीक्षा दी थी। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर बाद में जारी किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों की सूची भी बाद में जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

    comedy show banner
    comedy show banner