UPSSSC Exam Update: PET परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर को 48 जिलों में आयोजित होगी जिसमें 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सभी को सलाह दी जाती है कि वे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा छह और सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में दो पालियों में आयोजित होगी।
परीक्षा के लिए 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आयोग ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट (upsssc.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग का आधिकारिक यूपीएसएसएससी एंड्राएड एप और पंजीकृत ईमेल पर भेजी गई लिंक से भी प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे प्रवेश पत्र पर अंकित दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ समय से पहुँचे। बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।