UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment: मुख्य सेविका भर्ती की मेन परीक्षा का शेड्यूल और सिलेबस जारी
UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment यूपी पीईटी 2021 के अंकों के आधार पर मुख्य सेविका के पद पर भर्ती के लिए यूपीएसएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा एक पाली में संपन्न होगी। परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 100 तथा इसकी समयावधि दो घंटा होगी।

UP News: लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मुख्य सेविका पद पर भर्ती (Mukhya Sevika Recruitment) के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा की परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम जारी कर दिए हैं। परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (PET) के अंकों के आधार पर मुख्य सेविका के पद पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) की ओर से आयोजित की जाने वाली मुख्य (लिखित) परीक्षा एक पाली में संपन्न होगी। परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 100 तथा इसकी समयावधि दो घंटा होगी।
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और बहुवैकल्पिक प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और किसी सवाल का गलत उत्तर देने पर चौथाई अंक कट जाएंगे। मुख्य सेविका मुख्य परीक्षा के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों से 24 अगस्त तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे।
यूपी मुख्य सेविका एग्जाम पैटर्न
- परीक्षा का माध्यम वस्तुनिष्ठ होगा।
- परीक्षा दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी।
- परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे।
- कुल पूर्णांक 100 अंकों का होगा एवं प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
- परीक्षा अवधि 2 घंटा की होगी।
- परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंकन होगा।
- UPSSSC मुख्य सेविका भर्ती में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।
श्रेणीवार पदों की संख्या
- अनारक्षित श्रेणी के लिए 1079 पद।
- अनुसूचित जाति के लिए 565 पद।
- अनुसूचित जनजाति के लिए 53 पद।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 727 पद।
- आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के लिए 269 पद।
संशोधित उत्तर कुंजी जारी : आयोग ने सहायक सांख्यिकीय अधिकारी और सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) के पदों पर भर्ती के लिए संपन्न हुई लिखित परीक्षा की आठों सीरीज की संशोधित उत्तर कुंजी भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसके अलावा आयोग ने अवर/प्रवर वर्ग सहायक व पूर्ति निरीक्षक के रिक्त 76 पदों पर भर्ती के लिए संपन्न हुई लिखित परीक्षा की आठों सीरीज की संशोधित उत्तर कुंजी भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।