Forest Inspector Recruitment: वन दारोगा भर्ती में आठ अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का अवसर, 11 को होगी सुनवाई
Forest Inspector Recruitment 2025 - UP News - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन दारोगा भर्ती के लिए चयनित आठ उम्मीदवारों को शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच और व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर दिया है। यह प्रक्रिया वन विभाग के अंतर्गत 701 पदों के लिए हो रही है जिसके लिए भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को लखनऊ बुलाया गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने वन दारोगा भर्ती के लिए चयनित आठ उम्मीदवारों को अपने शैक्षिक योग्यता संबंधी दस्तावेजों की जांच और व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर दिया है।
वन व वन्य जीव विभाग के नियंत्रणाधीन वन दारोगा के कुल 701 पदों के सापेक्ष 701 अभ्यर्थियों का परिणाम पिछले वर्ष अक्टूबर में घोषित किया गया था। अंतिम परिणाम में 27 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से शामिल किया था।
इनमें से भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के तहत आठ अभ्यर्थियों को 11 सितंबर को सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित पिकअप भवन कार्यालय में बुलाया गया है। संबंधित अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।