UPSSSC Mobile App: अब मोबाइल पर ही मिलेगी परीक्षा की पूरी जानकारी, UPSSSC ने अभ्यर्थियों के लिए लांच किया एप
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए एक नया एंड्रॉयड मोबाइल एप लॉन्च किया है जिससे वे परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 की सूचना प्रवेश पत्र और परिणाम अब आसानी से उपलब्ध होंगे। आयोग ने पंजीकृत ईमेल पर भी परीक्षा जनपद की सूचना भेजी है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बड़ी डिजिटल पहल की है। आयोग ने गूगल प्ले स्टोर पर एक नया एंड्रॉयड मोबाइल एप लांच किया है। इसके जरिये अभ्यर्थी अब परीक्षा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर पा सकेंगे।
आयोग के अनुसार प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 की छह और सात सितम्बर को प्रदेश के 48 जनपदों में दो पालियों में होगी। परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना आयोग ने पहले ही 27 अगस्त को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी थी।
अब नए मोबाइल एप के माध्यम से अभ्यर्थी परीक्षा जनपद की सूचना, प्रवेश पत्र, परिणाम और अन्य जरूरी अपडेट सीधे मोबाइल पर ही आसानी से देख सकेंगे। पहली बार आयोग ने अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल पर भी परीक्षा जनपद की सूचना भेजी है।
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे तीन माध्यमों से डाउनलोड कर सकेंगे।आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से, ईमेल पर भेजे गए लिंक से, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्रायड एप से कर सकते हैं।
आयोग का कहना है कि इस पहल का मकसद अभ्यर्थियों को तेजी से, पारदर्शी और सुविधाजनक सेवाएं देना है। इससे अनावश्यक दिक्कतें कम होंगी और अभ्यर्थी अपने समय व संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। आगे चलकर इस एप में और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि परीक्षा संबंधी सभी सेवाएं एक ही मंच पर मिल सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।