UPSSSC: एक्स- रे टेक्नीशियन व अनुदेशक भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां देख सकते हैं लिस्ट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक्स-रे टेक्नीशियन और अनुदेशक (पेंटर ट्रेड) के पदों के लिए सीधी भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय और प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के अंतर्गत यह भर्तियां की गई हैं। चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है साथ ही अर्हताएँ पूरी न होने पर चयन रद्द भी किया जा सकता है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सीधी भर्ती के तहत दो भर्तियों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय के अंतर्गत एक्स-रे टेक्नीशियन के 22 पदों के लिए आयोजित भर्ती का परिणाम जारी किया गया है।
इन पदों के लिए जून में साक्षात्कार लिए गए थे। इसके अलावा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के अधीन अनुदेशक (पेंटर ट्रेड) के 17 पदों की भर्ती का अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए मई में साक्षात्कार हुआ था।
आयोग ने बताया कि आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के सभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में किसी चयनित अभ्यर्थी द्वारा अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं पूरी नहीं की जाती हैं, तो उसका चयन रद्द किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।