Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Government Jobs in UP: यूपीएसएसएससी ने घोषित की वन रक्षक, ड्राफ्टमैन और आशुलिपिक मुख्य परीक्षा की तारीख

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:55 PM (IST)

    UPSSSC Announced Dates of Final Exams for Recruitment आशुलिपिक मुख्य परीक्षा भी 23 नवंबर को ही होगी लेकिन इसका समय अलग रखा गया है। यह परीक्षा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक होगी। आयोग ने बताया कि इन तीनों भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन वर्ष 2023 में जारी किए गए थे। तीनों परीक्षाओं के प्रवेश पत्र समय से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

    Hero Image
    वन रक्षक, ड्राफ्टमैन और आशुलिपिक मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है। तीन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा में शामिल किया जाएगा।

    अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा का आयोजन नौ नवंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इसके अलावा ड्राफ्टमैन (नक्शानवीस) व मानचित्रक मुख्य परीक्षा 23 नवंबर को आयोजित होगी। इसका समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तय किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशुलिपिक मुख्य परीक्षा भी 23 नवंबर को ही होगी, लेकिन इसका समय अलग रखा गया है। यह परीक्षा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक होगी। आयोग ने बताया कि इन तीनों भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन वर्ष 2023 में जारी किए गए थे। तीनों परीक्षाओं के प्रवेश पत्र समय से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

    अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी। आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखते रहें, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से वंचित न हों।