Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ मेट्रो में जल्द नजर आएंगे UPSSF के जवान, सीएम योगी के निर्देश पर गृह विभाग ने तेज की कसरत

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 07:26 PM (IST)

    UP News यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में बीते दिनों ही यूपीएसएसएफ की एक टीम तैनात की गई है। जल्द वहां चार और टीमें मुस्तैद की जाएंगी। साथ ही यूपीएसएसएफ के जवान जल्द लखनऊ मेट्रो पर भी नजर आएंगे।

    Hero Image
    UP News: यूपीएसएसएफ के जवान लखनऊ मेट्रो में भी मुस्तैद नजर आएंगे।

    UP News: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। लोकभवन के बाद जल्द उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (Uttar Pradesh Special Security Force) के जवान लखनऊ मेट्रो में भी मुस्तैद नजर आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने नवगठित यूपीएसएसएफ (UPSSF) को लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपे जाने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने यूपी एसएसएफ की तैनाती को सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द पूरी करारे के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में एसएसएफ के जवान कहां-कहां तैनात होंगे और उनकी जिम्मेदारियां क्या होंगी। इसे लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया जाएगा।

    लोकभवन में बीते दिनों ही एसएसएफ की एक टीम तैनात की गई है। जल्द वहां चार और टीमें मुस्तैद की जाएंगी। साथ ही एसएसएफ के जवान जल्द मेट्रो पर भी नजर आएंगे। वर्तमान में पीएसी से प्रतिनियुक्ति पर एसएसएफ में आए 1800 जवानों का सीतापुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग कालेज में प्रशिक्षण चल रहा है।

    यूपी एसएसफ की वर्दी की सप्लाई भी शुरू हो गई है। प्रशिक्षण पूरा कर आ रहे जवानों को तैनाती दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। एसएसएफ के जवान पूर्व से लखनऊ, कानपुर व नोएडा मेट्रो की सुरक्ष्रा में तैनात हैं। मेट्रो सुरक्षा में लगे जवान भी शीघ्र ही एसएसएफ की वर्दी में नजर आएंगे।

    उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रमुख धार्मिक स्थलों, न्यायालयों, बड़े प्रतिष्ठानों, विधान भवन, लोक भवन व अन्य प्रमुख भवनों की सुरक्षा के लिए यूपीएसएसएफ का गठन किया था। वर्तमान में यूपीएसएसएफ की पांच बटालियन लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा, गोरखपुर व सहारनपुर में गठित हैं। अयोध्या में छठी बटालियन का गठन किया जा रहा है।