यूपी में विशेष सुरक्षा बल की प्रयागराज व मथुरा वाहिनी के लिए 395 करोड़ की मंजूरी, सीएम योगी ने जारी किए निर्देश
UP News उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) की प्रयागराज और मथुरा वाहिनी के लिए 395 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उप्र विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) की प्रयागराज व मथुरा स्थित वाहिनी का काम जल्द पूरा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो नई वाहिनियों की स्थापना के कार्याें में तेजी लाने का निर्देश दिया है। प्रयागराज व मथुरा में विशेष सुरक्षा बल की वाहिनी के कामों को पूरा कराने के लिए 395 कराेड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
प्रयागराज में वाहिनी की स्थापना के लिए अरैल क्षेत्र में 42.03 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। इसमें देवरिया गांव की 22 एकड़ व भैदपुर गांव की 19 एकड़ भूमि शामिल है। प्रयागराज में वाहिनी की स्थापना के लिए 198 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
बढ़ौता गांव में 40.03 भूमि की गई चिह्नित
वहीं मथुरा के बढ़ौता गांव में 40.03 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। यहां परिसर निर्माण में 197 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने बदायूं में भी महिला पीएसी वाहिनी के रुके हुए निर्माण कार्याें को तेजी से पूरा कराए जाने का निर्देश दिया है। इसके निर्माण में 177.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सभी निर्माण व विकास कार्यों को ईपीसी मोड पर पूरा किया जाएगा नियोजन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है।
यूपी एसएसएफ की दोनों नई वाहिनियों के निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 18 माह का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा बदायूं के सैजनी में निर्माणाधीन महिला पीएसी वाहिनी का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।