Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSIDA: यूपी के इन 16 जिलों में 144 इंडस्ट्रियस प्लॉट की होने वाली है ई-नीलामी, आप भी सकते हैं खरीद

    उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 16 जिलों में 144 औद्योगिक भूखंडों की ई-नीलामी करेगा। 5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और 11 जुलाई को नीलामी होगी। सबसे अधिक भूखंड अमेठी में हैं। बागपत में एक भूखंड मेगा प्रोजेक्ट के लिए आरक्षित है। इच्छुक आवेदक यूपीसीडा की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 20 Jun 2025 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    16 जिलों में 144 औद्योगिक भूखंडों की होगी ई-नीलामी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 16 जिलों में स्थित 144 औद्योगिक भूखंडों की ई-नीलामी करेगा। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए पांच जुलाई तक आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, 11 जुलाई को नीलामी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा, मैनपुरी, शाहजहांपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, फतेहपुर, कानपुर, बांदा, बागपत, उन्नाव, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़ व वाराणसी के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित यह भूखंड 300 से 13,197 वर्ग मीटर के हैं। यूपीसीडा ने इनका आरक्षित मूल्य तय कर दिया है।

    यूपीसीडा द्वारा ई-नीलामी के लिए चिह्नित किए गए भूखंडों में सर्वाधिक 33 भूखंड अमेठी औद्योगिक क्षेत्र में हैं। बागपत में चिह्नित 5097.10 वर्ग मीटर का भूखंड उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत इन्वेस्ट यूपी अनुमोदित मेगा प्रोजेक्ट के लिए आरक्षित है।

    इसके अलावा ई-नीलामी के लिए चिह्नित किए गए भूखंडों में आइआइडीसी बंथरा में 300 वर्ग मीटर के भूखंड सबसे छोटे हैं। इनका आरक्षित मूल्य 16.47 लाख रुपये है। यहां पर लेदर उत्पादों की इकाई स्थापित की जा सकेंगी। सबसे बड़ा 13,197 वर्ग मीटर का भूखंड कानपुर के मलवां में स्थित है।

    इसका आरक्षित मूल्य 3.74 करोड़ रुपये है। इसी प्रकार फतेहपुर में 15, मथुरा में 14, मैनपुरी में 11, शाहजहांपुर, कानपुर व हमीरपुर में 9-9, जालौन व सहारनपुर में 8-8, उन्नाव हापुड़ में 7-7, झांसी व मुजफ्फरनगर में 4-4, बांदा में तीन व वाराणसी में दो औद्योगिक भूखंडों की नीलामी की जाएगी।

    यूपीसीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी ने बताया कि ई-नीलामी में भाग लेने के लिए सभी इच्छुक आवेदनकर्ता संबंधित शुल्क का भुगतान चार जुलाई तक कर पांच जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीसीडा की आधिकारिक वेबसाइट और निवेश मित्र पोर्टल पर नीलामी की सारी प्रक्रिया की जानकारी ली जा सकती है।