Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव पहुंचे होमटाउन, लखनऊ में स्वागत के लिए बिछा दी गई पलकें

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:19 PM (IST)

    यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव आज लखनऊ पहुंचे। आदित्य के स्वागत के लिए उनके शुभचिंतकों ने पूरी तैयारियां कर रखी थी। अमौसी एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर आदित्य श्रीवास्तव का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। आदित्य के साथ उनके माता-पिता और गीता गांधी भी रहे। एयरपोर्ट से आदित्य को खुली जीप में रोड शो करते हुए निकले।

    Hero Image
    यूपीएससी के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव पहुंचे होमटाउन।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव आज लखनऊ पहुंचे। आदित्य के स्वागत के लिए उनके शुभचिंतकों ने पूरी तैयारियां कर रखी थी। अमौसी एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर आदित्य श्रीवास्तव का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। आदित्य के साथ उनके माता-पिता और गीता गांधी भी रहे। एयरपोर्ट से आदित्य को खुली जीप में रोड शो करते हुए निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं आईएएस टॉपर आदित्य श्रीवास्तव?

    यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले 27 वर्षीय आदित्य श्रीवास्तव ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उनके पास एमटेक की डिग्री भी है। वह लखनऊ के रहने वाले हैं। 

    आदित्य ने परीक्षा में अपने वैकल्पिक विषय के रूप में भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को चुना था। 2022 की परीक्षा में उन्होंने 236वीं रैंक हासिल की थी।