Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Transfer In Health Department: यूपी में स्वास्थ्य विभाग में तबादले पर ऊहापोह, 24 घंटे में मांगे आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 04:07 PM (IST)

    स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने अगले 24 घंटे में डाक्टर व कर्मचारियों के तबादले को लेकर आवेदन मांगे हैं। बता दें क‍ि लगभग एक वर्ष पूर्व व‍िभाग में डॉक्‍टरों और ...और पढ़ें

    Hero Image
    Transfer In Health Department: यूपी में स्वास्थ्य विभाग में तबादले पर ऊहापोह

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में बीते साल की तरह ही इस बार भी डाक्टर व कर्मचारियों के तबादले को लेकर अफरातफरी का माहौल है। बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा सहित विभिन्न विभागों ने स्थानांतरण के लिए अलग से विभागीय नीति जारी कर दी लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने जारी नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरण के लिए चौबीस घंटे का समय ही दिया गया है। वहीं आफलाइन आवेदन भी मांगे जा रहे हैं। ऐसे में डाक्टर व कर्मचारी परेशान हैं। चिकित्सा-स्वास्थ्य महासंघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. रेनू श्रीवास्तव वर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा और अभी तक विभागीय स्थानांतरण नीति न जारी होने पर विरोध जताया।

    महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार का कहना है कि जिलों में मुख्य चिकित्साधिकारी व अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्थानांतरण के लिए फार्म अग्रसारित नहीं कर रहे। वह विभागीय स्थानांतरण नीति जारी न होने की बात कह रहे हैं। पिछले वर्ष स्थानांतरण नीति जारी हुई थी।

    उनका कहना है कि मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम में विभाग अगर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं कर रहा तो भी कार्मिक विभाग की नीति के अनुसार सभी स्थानांतरण आनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किए जाने चाहिए। आफलाइन आवेदन का क्यों प्रावधान किया गया। अगर गड़बड़ी हुई तो 20 जून से डाक्टर व कर्मचारी काला फीता बांधकर काम करेंगे।

    24 जून से दो घंटे कार्य बहिष्कार शुरू होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. रेनू श्रीवास्तव वर्मा का कहना है कि मुख्य सचिव की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं, उन्हीं के अनुसार स्थानांतरण होगा। स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरण के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। अगर किसी को कठिनाई है तो आफलाइन प्रार्थना पत्र दे। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।