UPPSC Recruitment 2022: यूपी में आयुर्वेदिक डाक्टरों की निकली भर्ती, 611 पदों के लिए करें आनलाइन आवेदन
UPPSC Ayurvedic Doctors Recruitment 2022 यूपी के हर जिले में आयुर्वेदिक अस्पताल हैं। अधिकतर आयुर्वेदिक अस्पतालों में डाक्टर ही नहीं हैं। ऐसे में अब 611 पदों पर होने वाली आयुर्वेदिक चिकित्सकों की भर्ती से कई अस्पतालों का संचालन फिर से शुरू हो सकेगा।

UPPSC Ayurvedic Doctors Recruitment 2022: लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कई वर्षों बाद आयुर्वेदिक चिकित्सक (Ayurvedic Doctor) के 611 पदों पर भर्ती होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) आयुर्वेदिक चिकित्सकों की भर्ती करने जा रहा है। 5 अगस्त, 2022 से भर्ती के लिए आयोग की वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा।
आयुर्वेदिक चिकित्सकों की भर्ती के लिए अर्ह अभ्यर्थी 5 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। लेकिन आवेदन का शुल्क 2 सितंबर, 2022 तक आनलाइन जमा करना होगा। इन पदों पर भर्ती होने से आयुर्वेदिक अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती होगी और लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
यूपी के हर जिले में आयुर्वेदिक अस्पताल हैं। हर जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की तरह जिला आयुर्वेदिक अधिकारी (डीएचओ) की भी तैनाती है, लेकिन अधिकतर आयुर्वेदिक अस्पतालों में डाक्टर ही नहीं हैं। शहरों के अस्पतालों में तो कुछ डाक्टर हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में एक डाक्टर के भरोसे कई अस्पताल चलते हैं।
हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई आयुर्वेदिक अस्पताल हफ्तों खुलते ही नहीं हैं। कई अस्पतालों में विडंबना यह भी है कि अगर कहीं फार्मासिस्ट हैं तो डाक्टर नहीं हैं। इसलिए मरीजों को आयुर्वेदिक अस्पतालों से इलाज नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अब 611 पदों पर होने वाली आयुर्वेदिक चिकित्सकों की भर्ती से कई अस्पतालों का संचालन फिर से शुरू हो सकेगा।
पिछले कुछ वर्षों में आयुर्वेदिक दवाओं की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है, लेकिन डाक्टरों की तैनाती न होने से निजी आयुर्वेदिक अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी है। वैसे पिछले वर्ष आयोग से आयुष चिकित्सकों के 962 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था।
इसकी स्क्रीनिंग परीक्षा 31 जुलाई को हो चुकी है। लेकिन, उसमें आयुर्वेदिक के साथ ही यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सकों के भी पद थे। इसलिए अब आई आयुर्वेदिक चिकित्सकों की भर्ती में पूर्व के अपेक्षाकृत ज्यादा पद हैं। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि शुक्रवार से वेबसाइट पर भर्ती का विस्तृत विवरण अपलोड हो जाएगा। इसमें बीएएमएस उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।